अब भी ICU में चिकित्सकों की निगरानी में हैं लता मंगेशकर, कोरोना के साथ-साथ हुआ निमोनिया
कोरोना वायरस से संक्रमित गायिका लता मंगेशकर 3 दिन बाद भी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
02:07 PM Jan 12, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
कोरोना वायरस से संक्रमित गायिका लता मंगेशकर 3 दिन बाद भी अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में हैं। गायिका का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने यह जानकारी दी। भारत रत्न से सम्मानित मंगेशकर (92) के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण ही थे।
Advertisement
कोरोना के साथ-साथ हुआ निमोनिया
अस्पताल के चिकित्सक प्रतीत समदानी ने कहा, ‘‘वह अब भी आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।और वह अगले 10-12 दिनों के लिए ऑब्जर्वेशन में रहेंगी। बता दें कि सिंगर को कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हुआ है। मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने मंगलवार को बताया था कि उन्हें लगातार देखभाल की जरूरत थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गायिका में पाए गए हैं कोरोना वायरस के हल्के लक्षण
Advertisement
रचना शाह ने कहा, ‘‘ उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है और इसलिए उन्हें ‘आईसीयू’ में भर्ती कराया जाना चाहिए। हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। परिवार के तौर पर, हम सर्वश्रेष्ठ देखभाल चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी हर वक्त देखभाल हो।’’
लता मंगेशकर को 2019 में भी हुआ था निमोनिया
उन्होंने कहा, ‘‘वह ठीक हो जाएंगी, लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है। कोविड-19 से पूरी तरह उबरने में सात दिन लग ही जाते हैं।’’ मंगेशकर को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उन्हें निमोनिया हुआ था। 28 दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
भारत की इस दिग्गज गायिका ने 13 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत
मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में 13 साल की उम्र में की थी और सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। मंगेशकर को 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और कई ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।
केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र- चिकित्सकीय ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर भंडार सुनिश्चित करें
Advertisement

Join Channel