For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हर घर संगम का जल पहुंचाएगी Yogi सरकार, Prayagraj से लाया गया 4500 लीटर गंगाजल

योगी सरकार ने प्रयागराज से 4500 लीटर गंगाजल गोंडा में वितरित किया

12:41 PM Mar 05, 2025 IST | Neha Singh

योगी सरकार ने प्रयागराज से 4500 लीटर गंगाजल गोंडा में वितरित किया

हर घर संगम का जल पहुंचाएगी yogi सरकार  prayagraj से लाया गया 4500 लीटर गंगाजल

यूपी सरकार ने महाकुंभ प्रयागराज से 4500 लीटर पवित्र गंगाजल लाकर गोंडा में वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा पर यह गंगाजल उन श्रद्धालुओं तक पहुंचाया गया जो किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड और शहर के विभिन्न चौराहों पर गंगाजल वितरित किया गया, जिससे हर व्यक्ति को 1 लीटर गंगाजल मिल सके।

जो लोग संगम नहीं जा पाए, यूपी सरकार उन तक संगम का पानी पहुंचा रही है। यूपी सरकार के निर्देश पर गोंडा के अग्निशमन विभाग ने प्रयागराज महाकुंभ से 4500 लीटर गंगाजल लाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में वितरित किया। सैकड़ों श्रद्धालु लाइन में लगकर पवित्र गंगाजल ले रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, सीओ सदर व फायर ब्रिगेड समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों को गंगाजल वितरित किया।

सभी को मिलेगा गंगाजल

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गंगाजल का वितरण शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल ले रहे हैं। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में थोड़ा गंगाजल वितरित करने के बाद शहर के कई चौराहों पर गंगाजल वितरित किया गया, ताकि हर व्यक्ति तक गंगाजल पहुंच सके। प्रत्येक व्यक्ति को 1 लीटर गंगाजल दिया जा रहा है। गंगाजल लेने आए एक व्यक्ति ने बताया कि हम महाकुंभ प्रयागराज नहीं जा सके, हमने पुलिस लाइन से गंगाजल लिया है। इसे हम अपने घर ले जाएंगे, पानी में डालकर स्नान करेंगे और अपने घर में छिड़केंगे।

सीएम योगी की इच्छा पर लाया गया गंगाजल

प्रयागराज से लाया गया 4500 लीटर गंगाजल एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन संपन्न हो चुका है, हमारी फायर सर्विस की गाड़ी वहां गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऐसी इच्छा थी कि त्रिवेणी का पवित्र गंगाजल उन श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जाए जो किसी कारणवश महाकुंभ में पवित्र स्नान नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी में संगम से करीब साढ़े चार हजार लीटर गंगाजल लाया गया है। गोंडा के जो भी श्रद्धालु इच्छुक हैं, वे पवित्र गंगाजल अपने साथ ले जा रहे हैं। इस तरह यह पूरा कार्यक्रम हो रहा है। बचा हुआ गंगाजल विभिन्न चौराहों पर लोगों को वितरित किया जाएगा, लोग बड़ी संख्या में आकर गंगाजल ले जा रहे हैं।

11 मार्च को Varanasi में धूमधाम से मनेगी मसान होली, ड्रोन से होगी निगरानी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×