Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्याज-टमाटर के दामों में बढ़ोतरी पर योगी चिन्तित

NULL

12:36 PM Nov 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्याज और टमाटर की कीमतों में बढोतरी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कीमतों को काबू में रखने तथा जमाखोरों पर कड़ कार्वाई के आज निर्देश दिये। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्याज और टमाटर के दामों में बढ़थरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कीमतों को काबू में रखने के निर्देश दिये। योगी ने सभी जिलाधिकारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर बिचौलियों द्वारा प्याज और टमाटर का भंडारण ना किया जाए, जिससे बाजार भाव बढ़ने की सम्भावना हो। उन्होंने कहा, प्याज और टमाटर की जमाखोरी पाए जाने की स्थिति में जमाखोरों के विरुद्ध कड़ कार्वाई की जाए। योगी ने सम्बन्धित विभागों को भी प्याज और टमाटर सहित अन्य सब्जियों की मुनाफाखोरी व जमाखोरी तथा उनके दामों पर नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

 मुख्यमंत्री यहां प्रदेश की विभिन्न मण्डियों में सब्जियों के बाजार भाव की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में प्याज और टमाटर के औसत बाजार भाव अपेक्षाकृत अधिक पाये गए। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केन्द्रीय कृषि मंत्रालय एवं खाद्य मंत्रालय से यह अनुरोध कर लिया जाए कि यदि भारत सरकार के स्तर पर प्याज के आयात द्वारा आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है, तो उसमें उथर प्रदेश के लिए भी आपूर्ति करने पर विचार करते हुए कार्यवाही की जाए। प्रवक्ता ने बताया कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि इस वर्ष नवम्बर में टमाटर का औसत थोक बाजार भाव 2500 रुपये से 3000 रुपये प्रति कुन्तल तथा फुटकर बाजार भाव 40 से 50 रुपये प्रति किलो है। इसी प्रकार प्याज का औसत बाजार भाव 2600 रुपये से 2800 रुपये प्रति कुन्तल तथा फुटकर बाजार भाव 35 रुपये या उससे अधिक प्रति किलोग्राम है।

अन्य सब्जियों के बाजार भाव वर्तमान में सामान्य चल रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में उत्पादित टमाटर की फसल नवम्बर के अन्त तक बाजार में आ जाएगी, जिससे टमाटर का बाजार भाव स्वत: सामान्य हो जाएगा। प्याज के भाव के सम्बन्ध में यह प्रकाश में आया कि वर्तमान में खरीफ सीजन का उत्पादित प्याज गुजरात एवं महाराष्ट्र से प्रदेश के बाजार में बिक्री के लिए लाया जाता है। इसमें आवक कम होने की स्थिति में बाजार भाव बढ़ने की सम्भावना रहती है। योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए अपने स्तर से हरसम्भव और जरूरी उपाय कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को जमाखोरों और मुनाफाखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्वाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Next Article