Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा- जापान-चीन संबंधों की स्थिरता क्षेत्र के लिए जरूरी

जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि वह और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिखर बैठक सहित उच्चस्तरीय वार्ता करके, साथ मिलकर काम करने के लिये शुक्रवार को सहमत हुए।

04:46 AM Sep 26, 2020 IST | Desk Team

जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि वह और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिखर बैठक सहित उच्चस्तरीय वार्ता करके, साथ मिलकर काम करने के लिये शुक्रवार को सहमत हुए।

जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि वह और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिखर बैठक सहित उच्चस्तरीय वार्ता करके, साथ मिलकर काम करने के लिये शुक्रवार को सहमत हुए।
Advertisement
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शी की जापान की यात्रा की संभावना के बारे में चर्चा नहीं हुई। सुगा ने फोन पर हुई अपनी बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने शी से कहा कि जापान-चीन संबंधों की स्थिरता बहुत जरूरी है, न सिर्फ दोनों देशों के लिये बल्कि क्षेत्र के लिये और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भी।’’
इन दोनों एशियाई देशों के बीच हाल के समय में संबंधों में सुधार हुआ है क्योंकि चीन का अमेरिका के साथ तनाव चल रहा है। वहीं, शुक्रवार को सुगा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत भी हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि भारत और जापान के मजबूत संबंध मौजूदा क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। उन्होंने पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी में हुई प्रगति को और मजबूत करने का इरादा जताया।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में सुगा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का आमंत्रण भी दिया। बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि पिछले कुछ सालों में भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी में काफी प्रगति हुई है और उन्होंने आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित इस रिश्ते को और मजबूत करने का इरादा जताया।’’ मोदी और सुगा ने इस पर भी सहमति व्यक्त की कि कोविड-19 महामारी सहित अन्य वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए दोनों देशों के बीच साझेदारी आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है।
बयान के मुताबिक, ‘‘उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक संरचना को लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं पर आधारित बनाया जाना चाहिए और इस संदर्भ में उन्होंने भारत, जापान और अन्य समान विचारधारा वाले देशों के बीच सहयोग का स्वागत किया।’’ दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी में हुई प्रगति की सराहना की और इस संदर्भ में कुशल श्रमिकों से संबंधित समझौते की विषय वस्तु को अंतिम रूप देने का स्वागत किया।
इस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति में सुधार के बाद सुगा को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का आमंत्रण दिया। बाद में मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से बहुत ही अच्छा संवाद हुआ। पिछले कुछ सालों में हमारे संबंधों में हुई शानदार वृद्धि के साथ विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी को लेकर भी हमने विचारों का आदान प्रदान किया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमने सहमति जताई कि भारत और जापान के मजबूत संबंध मौजूदा क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। हम हर क्षेत्र में अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री सुगा के साथ काम करने को उत्सुक हूं।’’ मालूम हो कि सुगा ने जापान के प्रधानमंत्री के तौर पर शिंजो आबे की जगह ली है। आबे ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जापान की संसद में इसी माह हुए मतदान में सुगा को औपचारिक तौर पर नया प्रधानमंत्री चुना गया था। सुगा लंबे समय से आबे के करीबी रहे हैं।
Advertisement
Next Article