शादी में Arti Singh के ये एथेनिक लुक्स भी अपना सकतीं हैं आप
टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह इस मॉडर्न साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, इस तरह को टिश्यू सिल्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड कर रही है
आप भी इस तरह का लाइट वेट मॉडर्न साड़ी लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो आरती के साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लेकर स्ट्रैपी स्लीव्स ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं
किसी भी शादी पार्टी फंक्शन में न्यूली मैरिड की तरह हैवी एथेनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस आरती सिंह का ये शरारा सेट हैवी चूड़े और सिंदूर के साथ कैरी कर सकती हैं
ऐसे में आरती के इस लुक की बात करें तो उन्होंने फुल स्लीव्स हैवी कुर्ती के साथ लॉन्ग शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, आप भी इस लुक को कंप्लीट ग्लोइंग मेकअप और गोल्डन ज्वेलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं
आरती सिंह का ये रेड अनारकली लुक न्यूली मैरिड के लिए एकदम परफेक्ट एथेनिक ऑप्शन हो सकता है, इस लुक में आरती ने फुल स्लीव्स बोटनेक लॉन्ग अनारकली सूट को मैचिंग रेड पेंट और प्लेन दुपट्टे के साथ कैरी किया है
इसके साथ आरती ने इस आउटफिट को ग्लोइंग मेकअप, हैवी गोल्डन झुमके, रेड सिंदूर, चूड़ियां और लो बन हेयरस्टाइल कर फ्रेश व्हाइट गजरे के साथ स्टाइल किया है
किसी भी खास पार्टी फंक्शन में ग्लैमरस नजर आने के लिए आरती का ये स्टाइलिश सिक्विन साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं, इस लुक में आरती सिंह ने बेहद खूबसूरत मिंट ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत सिक्विन साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है
आप भी आरती का ये आउटफिट सिंदूर, चूड़ियां, मंगलसूत्र और ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं, इसके अलावा इस लुक में सबसे खास आरती का हेयर स्टाइल है
शादी के बाद हैवी और वाइब्रेंट आउटफिट्स को स्टाइल करके बोर हो चुकी हैं, और इस बार कुछ लाइट, सटल और मिनिमल ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस आरती सिंह के इस खूबसूरत अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
इस लुक में आरती ने बेहद खूबसूरत पिंक कलर व्हाइट एंब्रॉयडरी अनारकली सूट को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है