दोस्तों के बीच आप भी काट सकते हैं फ्लैक्स! जानें कैसे मिलता है WhatsApp पर ब्लू टिक
आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लू टिक जरूर देखा होगा. ये टिक दिखाता है कि वह अकाउंट वेरिफाइड यानी असली है. अब WhatsApp पर भी ब्लू टिक मिलने लगा है, लेकिन इसकी शर्तें बाकी प्लेटफॉर्म्स से थोड़ी अलग हैं. WhatsApp का ब्लू टिक सभी यूज़र्स को नहीं मिलता.
यह केवल बिजनेस अकाउंट्स के लिए होता है. इसका मतलब है कि अगर आप WhatsApp Business ऐप इस्तेमाल करते हैं और आपके पास सही दस्तावेज़ हैं, तभी आप वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ब्लू टिक दिखाता है कि Meta (WhatsApp की पैरेंट कंपनी) ने आपके बिजनेस को असली और भरोसेमंद माना है.
Meta Verified क्या है?
Meta Verified एक पेड सर्विस है. यानी इसके लिए आपको हर महीने एक तय फीस देनी होती है. इसके बदले में आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:
- वेरिफाइड ब्लू टिक
- अकाउंट प्रोटेक्शन
- कस्टमर सपोर्ट
- बिजनेस की पहचान मजबूत बनाना
वेरिफाइड बैज (ब्लू टिक) कहां दिखता है?
अगर आपका अकाउंट वेरिफाइड हो जाता है, तो यह बैज कई जगह दिखाई देता है:
- कॉल्स टैब में
- आपकी बिजनेस प्रोफाइल पर
- चैट्स में
- कॉन्टैक्ट कार्ड पर
- वेरिफाइड बिजनेस की कॉल आने पर
ब्लू टिक के लिए कैसे करें अप्लाई?
अगर आप भी WhatsApp पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए:
- WhatsApp Business ऐप खोलें
- दाहिनी ओर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें
- Settings में जाएं
- फिर Tools में जाकर Meta Verified को चुनें
- पैकेज सिलेक्ट करें और पेमेंट करें
iPhone (iOS) यूज़र्स के लिए:
- WhatsApp Business ऐप खोलें
- नीचे दाहिनी ओर दिए गए Settings टैब पर जाएं
- Meta Verified विकल्प चुनें
- पैकेज सिलेक्ट करें और पेमेंट करें
ब्लू टिक के लिए कितने पैसे देने होंगे?
ब्लू टिक लेने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, जिसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कीमत ₹639 से ₹18,900 तक हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा पैकेज और कितने समय के लिए लेते हैं.