Nuclear Attack के दौरान भी कर सकते हैं अपना बचाव! बस करने होंगे ये कुछ जरूरी उपाय
Nuclear Attack: इजरायल, ईरान और अमेरिका के बीच हाल ही में छिड़े संघर्ष ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. लोग सोचने लगे हैं कि क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है? अमेरिका और इजरायल पहले से ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और ईरान भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. परमाणु हमला न केवल तबाही लाता है, बल्कि इसके प्रभाव सालों तक बने रहते हैं. यही कारण है कि दुनिया के ज्यादातर देश यही चाहते हैं कि कभी भी न्यूक्लियर युद्ध न हो. लेकिन सवाल ये है कि अगर ऐसा हमला हो जाए तो आम लोग कैसे अपनी जान बचा सकते हैं?
मीडिया रिपोर्ट के अन अनुसार, एक कंटेंट क्रिएटर माइकल टेलर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी विषय पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर कभी परमाणु विस्फोट हो जाए तो किन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी जान बचा सकते हैं. हालांकि उनके बताए सुझाव युद्ध की असली परिस्थिति में कितने काम आएंगे, ये कहना अभी मुश्किल है.
अचानक धमाका हो तो क्या करें?
माइकल बताते हैं कि अगर आप अचानक तेज चमक (flash) देखें तो समझ जाइए कि परमाणु विस्फोट हुआ है. इस स्थिति में आपके पास सिर्फ 8-10 सेकंड होते हैं. इस दौरान:
- ज़मीन पर लेट जाएं
- आंखें बंद करें
- मुंह खुला रखें और दांतों के बीच से सांस लें
- ऐसा करने से फेफड़ों और कानों को नुकसान होने से कुछ हद तक बचाया जा सकता है.
शॉकवेव के बाद मिलते हैं 10 मिनट
परमाणु धमाके के बाद शॉकवेव आता है, जो काफी घातक होता है. इसके तुरंत बाद रेडियोधर्मी तत्व (radiation) हवा में फैलते हैं. जब शॉकवेव निकल जाए तो आपके पास लगभग 10 मिनट होते हैं कि आप किसी सुरक्षित अंडरग्राउंड जगह (जैसे बेसमेंट) में चले जाएं. सुरक्षित ठिकाने के लिए माइकल सलाह देते हैं कि आपके और बाहरी वातावरण के बीच जितना ज्यादा सीमेंट और स्टील होगा, आपकी सुरक्षा उतनी ही मजबूत होगी.
48 घंटे तक शेल्टर में ही रहें
एक बार सुरक्षित जगह पहुंच जाने के बाद कम से कम 48 घंटे तक वहां से बाहर न निकलें. ये शुरुआती समय रेडिएशन के लिए सबसे खतरनाक होता है. 48 घंटे बाद, आप वहां से निकलकर ब्लास्ट ज़ोन से जितना दूर जा सकते हैं, उतनी दूर जाएं. साथ ही बाहर निकलने से पहले अपने ऊपर के कपड़े हटा दें ताकि रेडिएशन से बचा जा सके.
'न्यूक्लियर बैकपैक' तैयार रखें
माइकल टेलर के अनुसार, भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए एक "न्यूक्लियर बैकपैक" पहले से तैयार रखना बहुत जरूरी है. इसमें ये चीजें शामिल होनी चाहिए:
- पैक किया हुआ सूखा भोजन
- पीने का पानी
- हैंड क्रैंक रेडियो
- रेनकोट
- रबर के दस्ताने
- इलाके का नक्शा
माइकल मजाक में कहते हैं कि लोग आपको शायद पागल कहें, लेकिन जब उनके पास कुछ नहीं होगा और आपके पास सबकुछ होगा, तब वही लोग आपको समझेंगे.