आसानी से पढ़ सकते है Instagram के डिलीटेड मैसेज, जानें आसान तरीका
07:28 AM Nov 19, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं और अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करना पसंद करते है, तो ये जानकारी आपके काम की साबित हो सकती है।
Advertisement
वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज को तो आप आसानी से पढ़ लेते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम के डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए इस प्रोसेस को फोलो करना पड़ेगा।
सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम ओपन करें, और राइट साइड ऊपर बनी थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।
यहां आपको Download your information का ऑप्शन दिखेगा,फिर आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको वहां पर Request a Download का ऑप्शन दिखेगा , आपको उस पर क्लिक करना है।
ये करने के बाद मेटा आपको फाइल भेज देगा, इसे 4 दिन के अंदर डाउनलोड कर लें। इसमें आपको डिलीट चैट्स का पूरा डेटा मिल जाएगा।
ये मैसेज चैट बॉक्स में शो नहीं होते है, लेकिन अगर आपके पास ओल्ड मैसेज का रेफरेंस हैं तो ये आसानी से वापिस आ सकते हैं।
Notification History देखने के लिए सेटिंग में जाएं, और एडवांस सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बाद Notification History पर क्लिक करके आप अपनी चैट हिस्ट्री देख सकते हैं।
Advertisement