Instagram पर आसानी से देख सकते है लाइक पोस्ट और रील्स की हिस्ट्री
07:46 AM Nov 29, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
इंस्टाग्राम पर फीड रिफ्रेश होते ही कई बार हमारी पसंदीदा रील्स या पोस्ट गायब हो जाती हैं, जिससे हमे कई बार परेशानी हो जाती है।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ आसान ट्रिक्स से आप अपने लाइक किए गए पोस्ट और रील्स कभी भी देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम में माई एक्टिविटी” सेटिंग के जरिए आप अपनी लाइक की हुई सभी पोस्ट्स को एक जगह पर देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर तीन लाइन वाले सिंबल को क्लिक करें उसके बाद “माई एक्टिविटी” के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको और भी कई ऑप्शन शो होंगे।
माई एक्टिविटी में जाने के बाद “लाइक्स” के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको अलग- अलग कैटेगरी में सभी लाइक की गई पोस्ट्स और वीडियो मिल जाएंगी।
आपने जिन रील्स और फोटो पर लाइक किया होगा, उन पर क्लिक करके उसे दुबारा देख सकते है।
अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सर्च हिस्ट्री न देखे, तो “माई एक्टिविटी” में जाएं और “रीसेंट सर्च” ऑप्शन सलेक्ट कर दें।
रीसेंट सर्च में “ऑल” पर क्लिक करें और कन्फर्म करें, इसके बाद आपकी सर्च हिस्ट्री तुरंत क्लियर हो जाएगी।
Advertisement
Advertisement