टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'BB16' में विलेन के तौर पर एंट्री ले सकते है ये Ex कंटस्टेंट, सीनियर्स बन फ्रेशर्स के सफर को बनाएंगे और मुश्किल

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें सलमान खान ‘मोगैंबो’ की तरह बात करते दिख रहे हैं। प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे थे, ‘अब मोगैंबो खुश नहीं होगा क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से। बिग बॉस सीजन 16 में गेम बदलेगा क्योंकि अब बिग बॉस ही गेम खेलेगा।’ प्रोमो देखकर लग रहा था कि इस बार कंटेस्टेंट्स को किसी डर की सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ अब ये खबर मिल रही है बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले इन सेलेब्स के शो में सफर को और भी ज्यादा मुश्किल बनाने के लिए कुछ ऐसे चेहरे शो में आएमगे, जो पहले भी शो का हिस्सा रह चुके है।

01:47 PM Sep 27, 2022 IST | Desk Team

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया था, जिसमें सलमान खान ‘मोगैंबो’ की तरह बात करते दिख रहे हैं। प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे थे, ‘अब मोगैंबो खुश नहीं होगा क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से। बिग बॉस सीजन 16 में गेम बदलेगा क्योंकि अब बिग बॉस ही गेम खेलेगा।’ प्रोमो देखकर लग रहा था कि इस बार कंटेस्टेंट्स को किसी डर की सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ अब ये खबर मिल रही है बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले इन सेलेब्स के शो में सफर को और भी ज्यादा मुश्किल बनाने के लिए कुछ ऐसे चेहरे शो में आएमगे, जो पहले भी शो का हिस्सा रह चुके है।

कलर्स चैनल के
मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो में ‘बिग बॉस’ का नाम शामिल है। सालों से ये शो अपने हर एक सीजन के साथ लोगों को एंटरटेन कर रहा है। 1
अक्टूबर से ‘बिग बॉस’ के नए सीजन यानि ‘बिग बॉस 16’  का प्रीमियर होने जा रहा है, जिसे लेकर फैंस के
बीच काफी बज बना हुआ है। जैसै जैसे शो के ऑन एयर होने की तारीख नजदीक आ रही है,
वैसे वैसे शो को लेकर कई तरह के खुलासे भी हो रहे है। शो में आने वाले कंटस्टेंट को
लेकर तो कई खुलासे हो ही रहे है, लेकिन अब हाल ही में एक शो से जुड़ी ऐसी जानकारी
आ रही है, जिससे शो के लिए लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।

Advertisement

‘बिग बॉस 16′ का नए प्रोमो में सलमान खान
मोगैंबो
की तरह बात करते दिख रहे
हैं। प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे थे
, ‘अब मोगैंबो खुश नहीं होगा क्योंकि अब सबको डर
लगेगा बिग बॉस से। ‘बिग बॉस सीजन 16’ में गेम बदलेगा क्योंकि अब बिग बॉस ही गेम
खेलेगा।
प्रोमो देखकर लग रहा था कि इस बार कंटेस्टेंट्स को किसी डर का सामना करना पड़ सकता है। इसी के साथ अब ये खबर मिल रही है ‘बिग बॉस’ के घर में
एंट्री लेने वाले इन सेलेब्स के शो में सफर को और भी ज्यादा मुश्किल बनाने के लिए
कुछ ऐसे चेहरे शो में आएंगे, जो पहले भी शो का हिस्सा रह चुके है।

‘बिग बॉस 16′ में कंटेस्टेंट्स के नाम
से पर्दा उठने के साथ साथ ये खबर आ रही है कि इस बार के सीजन में कुछ पूर्व
कंटेस्टेंट्स भी नजर आ सकते है। खबरोें की मानें तो,
बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट्स को शो में
आने वाली हर चुनौती के लिए तैयार करने के लिए कुछ सीनियर्स होंगे। सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार, ‘बिग बॉस’ के पहले के सीजन में नजर आए
5 लोगों से संपर्क किया जा रहा है,लेकिन दिलचस्प बात तो ये कि ये लोग सिर्फ इनके सीनियर्स ही नहीं बल्कि एक विलेन के तौर पर भी नजर आ
सकते है, जो तमाम
कंटेस्टेंट्स के
इस शो में सफर को और भी ज्यादा मुश्किल बना सकते है।

 

सीनियर्स के लिए कई नामों
की चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि हिना खान, करण कुंद्रा,
गौहर खान, करिश्मा तन्ना और तनीषा मुखर्जी बतौर सीनियर्स और विलेन के तौर पर शो में एंट्री ले सकते है, लेकिन अभी तक इन नामों
पर
हालांकि मेकर्स की तरफ से
कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। जबसे ये खबर शो के फैंस को पता चली है,
तबसे तो हर कोई इन तमाम सितारों को एक बार फिर से शो में देखने के लिए बेताब है।

बिग बॉस 16’
की पहली झलक 1 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर देखने को मिलेगी। इस दिन ही शो में एंट्री लेने वाले
सभी सितारों के नाम पर से पर्दा उठेगा। इस बार के सीजन में एक्वा थीम देखने को मिलने वाली है। अब देखना ये है कि जिन नामों की चर्चा इतने दिनों से हो रही है, उनमें
से कितने सितारें ‘बिग बॉस’ के घर में कदम रखते है।

Advertisement
Next Article