For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्दियों में इन एक्ट्रेस की तरह पहन सकते है खूबसूरत वेलवेट सूट

08:17 AM Nov 26, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
सर्दियों में इन एक्ट्रेस की तरह पहन सकते है खूबसूरत वेलवेट सूट

हिमांशी खुराना ने वेलवेट कपड़े में शरारा सूट पहना है, इस सूट पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है। उन्होंने इसके साथ ही मिनिमल मेकअप कर के लुक को कंप्लीट किया है।

सोनम बाजवा ने वेलवेट में एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और वेवी हेयर स्टाइल ले कर लुक को स्टाइलिश बनाया है।

शहनाज गिल ने ग्रीन कलर में हैवी वर्क वेलवेट प्लाजो सूट पहना है। इसके साथ ही कंट्रास्ट में डिज़ाइनर दुपट्टा कैरी किया है।

सोनम बाजवा ने वेलवेट में प्लेन अनारकली सूट के साथ हैवी वर्क दुपट्टा कैरी किया है और अगर आप सर्दियों में पार्टी में जाना चाहते है तो ऐसा सूट ज़रूर कैर्री करें।

रुबीना दिलैक ने हैवी वर्क वेलवेट सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने सिंपल दुपट्टा कैरी किया है। ये लुक उन पर काफी स्टाइलिश लग रहा है।

शहनाज गिल ने कंट्रास्ट में वेलवेट का नायरा कट सूट पहना है। शादी की पार्टी के लिए उनका ये वेलवेट सूट लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।

हिमांशी खुराना ने वेलवेट में हैवी अनारकली सूट पहना है जिसे आप असानीस इ सर्दियों की शादियों में पहन सकते है। ऐसा लुक हर किसी पर बहुत खिलेगा।

आप सब इन सारे दिए गए ऑप्शन में से एक सूट चुन कर सर्दियों की पार्टियों में पहन सकते है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×