'आप अपना नाम ध्यान से चेक करें...', Tejashwi Yadav के दावे पर Election Commission ने लगाई लताड़!
राजद (RJD) नेता Tejashwi Yadav ने हाल ही में दावा किया कि उनका नाम बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत अपना गणना फॉर्म भरा था, इसके बावजूद भी उनका नाम सूची में दिखाई नहीं दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि जब उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना वोटर आईडी नंबर RAB2916120 डाला, तो "No Records Found" लिखा आया। इस पर सवाल उठाते हुए Tejashwi Yadav ने कहा, "अगर मेरा नाम ही लिस्ट में नहीं है तो मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?"
Election Commission ने किया दावा खारिज
Tejashwi Yadav के आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है। आयोग ने सबूत के तौर पर उस लिस्ट का एक हिस्सा भी सार्वजनिक किया जिसमें Tejashwi Yadav की फोटो, नाम, उम्र, उनके पिता का नाम और मकान संख्या दर्ज है। आयोग के अनुसार, Tejashwi Yadav का सही ECIP नंबर RAB0456228 है, और उनका नाम लिस्ट में क्रमांक 416 पर मौजूद है। आयोग ने Tejashwi Yadav से अपील की कि वह ध्यानपूर्वक सूची को दोबारा जांचें।
बीजेपी नेता ने साधा निशाना
इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने Tejashwi Yadav पर तंज कसते हुए कहा कि "तेजस्वी जी, अगर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए मुश्किल है, तो जनता आपसे और क्या उम्मीद रखे? आपका नाम सम्मानपूर्वक आपके पिता के साथ दर्ज है। कृपया भ्रम फैलाना बंद करें।"
1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में SIR प्रक्रिया के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 1 अगस्त को जारी की गई है, लेकिन यह फाइनल नहीं है। मतदाताओं को 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक अपना नाम जुड़वाने, हटवाने या जानकारी में सुधार के लिए दावा और आपत्ति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। अगर किसी कारणवश किसी का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, तो वह आगामी एक महीने के भीतर इसे ठीक करा सकता है।
65 लाख नाम हटाए जा सकते हैं
चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार बिहार में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। इसके पीछे कारण है – मृत्यु, स्थानांतरण या एक से अधिक जगह पंजीकरण। आयोग ने बताया कि अब तक 91.69% मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा किए हैं और उनका नाम ड्राफ्ट में शामिल कर लिया गया है।अंतिम वोटर लिस्ट 30 सितंबर, 2025 को प्रकाशित की जाएगी।