आपके पास है राशन कार्ड, तो इस खबर पर दें ध्यान! मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव
केंद्र सरकार देश में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कई तरह से सहायता करती है। केंद्र सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लाती रहती है, जिससे उनकी मदद की जा सकें।
05:44 PM May 10, 2022 IST | Desk Team
केंद्र सरकार देश में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कई तरह से सहायता करती है। केंद्र सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं लाती रहती है, जिससे उनकी मदद की जा सकें। उन्हीं में से एक योजना का नाम है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, जिसके तहत देश के गरीब लोगों को मुफ्त चावल, गेहूं, राशन की मदद ही जाती है। इस योजना का लाभ राशन कार्ड धारकों को दिया जाता है।
Advertisement
सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें
बता दें कि केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाले गेहूं और चावल के कोटे में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने गेहूं के कोटे को घटा दिया है और चावल के कोटे को बढ़ा दिया है। यह बदलाव कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है। इस बदलाव के बाद इन राज्यों के लोगों को पहले के मुकाबले कम गेंहू और ज्यादा चावल मिलेगा।
इन राज्यों में होगा यह बदलाव
सरकार ने कई राज्यों में मई से लेकर सितंबर तक मिलने वाले गेंहू के कोटे में बदलाव किया है। सरकार ने दिल्ली मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल और पश्चिम बंगाल में गेंहू के कोटे में कटौती करके चावल ज्यादा देने का फैसला किया है। वहीं बाकी बचे राज्यों के गेंहू और चावल के कोटे में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
आपकी भी कट कर आती है सैलरी? जानिए इससे बचने के आसान टिप्स
सरकार ने इसलिए लिया यह फैसला
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि इस बार सरकार द्वारा गेंहू की खरीद बहुत कम की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार करीब 55 लाख मीट्रिक टन चावल पिछले साल के मुकाबले लोगों के बीच ज्यादा बांटा जाएगा।
Advertisement