आप तो 2 बार बीवी बन चुकी है, आपने क्या उखाड़ लिया?, चाहत खन्ना पर उर्फी जावेद ने किया पलटवार
उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच जो बहस चल रही है सोशल मीडिया यूज़र्स की नज़रे उसपर बनी हुई है। दोनों एक- दूसरे पर भर- भरकर कीचड फेंक रहे है। कभी चाहत- उर्फी पर, तो कभी उर्फी- चाहत पर शब्दों के तीर चला रही है और शब्द भी ऐसे की सीने को चीरते हुए चले जाये।
04:01 PM Sep 19, 2022 IST | Desk Team
उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच जो बहस चल रही है सोशल मीडिया यूज़र्स की नज़रे उसपर बनी हुई है। दोनों एक- दूसरे पर भर- भरकर कीचड फेंक रहे है। कभी चाहत- उर्फी पर, तो कभी उर्फी- चाहत पर शब्दों के तीर चला रही है और शब्द भी ऐसे की सीने को चीरते हुए चले जाये। हाल ही मे चाहत ने उर्फी को ब्रैन्लेस कहा था।
चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘बेवकूफ से क्या ही बहस करें, अक्ल होती तो काम करती, शूटिंग करती, न कि सेमी न्यूड स्पॉटिंग्स करती। आप तो आंटी, बीवी या मां बनने के लायक हो नहीं, अब दूसरों को ही आंटी बोल के खुश हो जाओ।’ जिसके बाद लोगो को उर्फी के जवाब का बेसब्री से इंतज़ार था। तो बस आपका इंतज़ार खत्म हो गया है। अब उर्फी ने अपने जवाब से चाहत की बोलती बंद कर दी है।
चाहत खन्ना के इस पोस्ट के बाद उर्फी जावेद ने भी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए चाहत को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने चाहत के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा, ‘वर्ड सेमी न्यूड पर जरा गौर फरमाया जाए।’ वहीं अगली स्टोरी में उन्होंने चाहत की कुछ इस तरह की तस्वीरें शेयर करते हुए उनपर पलटवार किया जिसमें वो भी काफी बोल्ड और छोटे कपड़ो मे नज़र आ रही हैं।
इसके अलावा उर्फी ने कुछ वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है। बीवी और मां बनने लायक नहीं कहे जाने पर उर्फी ने जवाब देते हुए कहा- ‘मुझे बीवी और मां बनना ही नहीं है। चाहत जी आप बताइये, आप तो 2 बार बीवी बन चुकी है आपने क्या उखाड़ लिया? और आपको तो पता ही होना चाहिए कि शादी- वादी मे कुछ नहीं रखा है यार। और रही बात मां बनने कि तो उसके लिए बहोत तरीके है। मै अपना देख लुंगी आप अपना देखिये।’
अगले वीडियो मे उर्फी ने चाहत के काम वाले कमेंट का जवाब देते हुए कहा, ‘चाहत जी आखिरी बार आपको देखा गया था 1920 मे, एक साइड रोल करते हुए, एक सीरियल मे। तो काम की बात तो आप मुझसे करिये मत। और ये क्या है काम? मै करू या न करू, मेरा घर मै चला रही हूँ, या तू चला रही है? अपने काम पे ध्यान दे न ! अब ये पोस्ट देखकर तो यही लगता है कि ये सिलसिला इतनी जल्दी नहीं थमने वाला है। अब देखना होगा आगे ये दोनों एक दूसरे को लेकर और क्या-क्या कहती हैं?
Advertisement
Advertisement