Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'आप होंगे कमल हासन, लोगों की भावनाएं आहत नहीं कर सकते', कर्नाटक HC ने लगाई क्लास

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कर्नाटक HC का सख्त रुख

01:09 AM Jun 03, 2025 IST | Neha Singh

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कर्नाटक HC का सख्त रुख

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अभिनेता कमल हासन को उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उचित नहीं है। हासन ने अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज के लिए सुरक्षा मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी माफी मांगने से इनकार पर सवाल उठाए।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को अभिनेता-निर्माता कमल हासन को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी टिप्पणी और फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर कड़ा रुख अपनाया। कमल हासन ने कर्नाटक में अपनी फिल्म रिलीज करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें ‘कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से हुई है’ वाली टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई। जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की बेंच ने कहा कि कमल हसन एक्टर हैं तो क्या, उन्हें किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। आपने खुद ही यह स्थिति पैदा की है।

कोर्ट ने एक्टर से पूछे कड़े सवाल

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कमल हासन पर सवालों की बौछार कर दी। कोर्ट ने पूछा, आप इतिहासकार हैं या भाषाविद्? आप किस आधार पर ऐसा कह रहे हैं? कोर्ट ने यह भी कहा कि माफ़ी मांगकर सब कुछ सुलझाया जा सकता था। राजगोपालाचारी ने भी ऐसी टिप्पणी की थी, लेकिन उन्होंने माफ़ी मांग ली थी। कोर्ट ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उनके दावे पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Advertisement

कन्नड़ में फिल्म क्यों बनाते हैं

जब हासन के वकील चिन्नप्पा ने दलील दी कि टिप्पणी का उद्देश्य भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था और इसे संदर्भ से अलग करके देखा गया, तो कोर्ट ने जवाब दिया, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को इतना नहीं बढ़ाया जा सकता कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हों। अगर आप माफ़ी नहीं मांगना चाहते, तो फिर कर्नाटक में फ़िल्म क्यों चलाना चाहते हैं? छोड़िए, आप कर्नाटक से करोड़ो भी कमाना चाहते हैं।” कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले में जल्द ही आदेश पारित करेगी कि हासन को सुरक्षा दी जाएगी या नहीं।

हासन ने माफी मांगने से इनकार किया

कमल हासन ने 24 मई को चेन्नई में ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान कहा था- कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ है। इस बयान से कर्नाटक में तीखा विवाद छिड़ गया। कन्नड़ रक्षणा वेदिके और अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। हासन ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी प्रेम और एकता के लिए थी।

कमल हासन ने छेड़ दी नई बहस! बोले ‘कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी’

Advertisement
Next Article