आप भी देखें Sonam के आशिक Raj की तस्वीर, जिसके लिए उसने ने ली राजा रघुवंशी की जान
Sonam ने ली राजा रघुवंशी की जान
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की। अब सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। राज कुशवाहा, सोनम रघुवंशी के सनमाइका बिज़नेस में एक कर्मचारी था।
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए राजा की फरार पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद राजा की मौत को लेकर और भी कई खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच चर्चा तेज है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की। राज और सोनम में पहले से ही अफेयर चल रहा था। इसी वजह से दोनों ने एक प्लान के तहत राजा को रास्ते से हटा दिया। अब सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
राजा की केस में कई खुलासे
बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कई और आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद राजा की केस में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। राजा की मां का कहना है कि अगर सोनम ने मेरे बेटे की हत्या की है तो उसे फांसी की सजा मिले। बाकी आरोपी से भी पूछताछ की जाएं।
कौन है राज कुशवाहा?
राज कुशवाहा, सोनम रघुवंशी के सनमाइका बिज़नेस में एक कर्मचारी था। दोनों को ऑफिस आने जाने के दौरान इश्क हुआ और दोनों लगातार एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे थे। परिवार के अनुसार, राज सोनम के बेहद करीब था और यह अफेयर सोनम की शादी से पहले से चल रहा था।
राजा के परिवार ने क्या बताया?
राजा रघुवंशी के परिवार वाले ने बताया कि शादी के बाद सोनम बहुत खुश थी। कभी झगड़े वाली बातें नहीं की। हमेशा राजा की मां के साथ शॉपिंग करने जाती थी और हमेशा खुश रहती थी। लेकिन जब हनीमून पर दोनों गए तो उन्हें कामाख्या मंदिर असम में पूजा करनी थी लेकिन वहां से वे शिलांग कैसे और क्यों पहुंचे इसका कोई जवाब नहीं है। हनीमून पर जाने के लिए तो उन्होंने टिकट ली मगर वापसी की टिकट नहीं बुक किया। यह बात परिवार को बाद में पता लगा।
CBI जांच की मांग
राजा रघुवंशी के परिवार को पूरा विश्वास है कि सोनम और राज कुशवाहा की मिलीभगत से यह हत्या हुई है। राजा की भाई विपिन का कहना है कि जैसे मेरे भाई को मौत मिली है, वैसे ही हत्यारों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हम चाहते हैं कि इस मामले में CBI जांच हो ताकि सच सामने आए।
Raja Raghuvanshi Murder: घंटों तक राज से बातें करती थी सोनम, फांसी की सजा मिले; मां ने की बड़ी मांग