देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Dadi Ka Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन ढेरों वीडियो शेयर होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो असल में वायरल भी हो जाते हैं और कई लोगों द्वारा देखे जाते हैं। अक्सर ये वायरल वीडियो डांस, लड़ाई या टैलेंट के ही होते है। लेकिन कभी-कभी, ऐसे वायरल वीडियो भी होते हैं जो लोगों के चेहरे पर आने वाली मुस्कान का कारण भी बनते हैं। इस समय ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर चारों ओर घूम रहा है। यह इतना अच्छा है कि आप इसे कई बार देखना चाहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो (Dadi Ka Viral Video) में ऐसा क्या है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी।
She ate Bobby Deol in breakfast pic.twitter.com/Mjei9Ri5tN
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) March 13, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
एक्स नाम की वेबसाइट पर एक दादी का डांस करते हुए वीडियो वायरल (Dadi Ka Viral Video) हो रहा है। वीडियो (Dadi Ka Viral Video) में दादी भारतीय फिल्मों के बॉलीवुड गानों पर डांस करती नज़र आ रही हैं। लेकिन जो बात इस वीडियो (Dadi Ka Viral Video) को खास बनाती है वह यह है कि वह अपने सिर पर एक बोतल रखकर डांस कर रही हैं और सीटी भी बजा रही हैं। दादी काफी खुश नजर आ रही हैं और वीडियो देख रहे सभी लोग उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। यह वाकई एक मजेदार वीडियो है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
यह वीडियो एक्स (Dadi Ka Viral Video) पर @desimojito नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। इसे पोस्ट करने वाले शख्स ने कैप्शन (Dadi Ka Viral Video) में मजाक में कहा कि 'इन्होंने नाश्ते में बॉबी देओल को खा लिया।' वीडियो को अब तक 1,56,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बॉबी देओल की असली कोरियोग्राफर। दूसरे यूजर ने लिखा- हमेशा लड़के ही सभी मजे क्यों करे? तीसरे यूजर ने लिखा- आंटी ने तो कमाल कर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- चाची 420।