Urfi Javed की लेटेस्ट वीडियों देख रह जाएंगे दंग, सड़क पर पडी सिगरेट से बना लिया ड्रेस
बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिजाइनर कही जाने वाली एक्टेस उर्फी जावेद आज किसी भी पहचान की मौहताज नही हैं। एक्टेस आए दिन पैपराजी के सामने ऐसे कपडे पहनकर आ जाती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। उर्फी जावेद कब क्या पहनकर आ जाएंगी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। ऐसे में अब उर्फी ने एक और लेटेस्ट वीडियो शेयर कर दी है जिसे देखकर आपके भी होश उड जाएंगे।
दरअसल उर्फी ने हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की हैं। उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उर्फी जावेद के नए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने सड़क से जली हुई सिगरेट इकट्ठा कीं। इसके बाद उर्फी जावेद ने इन जली हुई सिगरेट से फिल्टर निकालक अपने लिए ड्रेस बना ली। उर्फी जावेद सिगरेट से बनी ड्रेस पहनी और इसका वीडियो शेयर किया है। उर्फी जावेद की नई ड्रेस के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वही अब उर्फी के इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंन्टस करते हुए दिखाई दे रहे है। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- 'धरती पर का सबसे अजीब प्राणी', वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- 'ये आपकी अब तक की सबसे अच्छी कलाकारी वाली ड्रेस लगी मुझे', वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया है की- यार कुछ भी बोलो टैलेंटेड तो है यह लडकी। वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर युजर्स लगातार मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दे की हाल ही में हाल ही में उर्फी जावेद की सगाई की खबरें सामने आई थीं और उनके कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे। उर्फी जावेद ने करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से एक्टिंग की शुरुआत की थी।
इसके बाद उर्फी जावेद ने कई टीवी शोज में काम किया है। हालांकि, उर्फी जावेद को 'बिग बॉस ओटीटी' में आने के बाद जबरदस्त फेम मिला था।