W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कियारा आडवाणी के इस छोटे से बैग का दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान, एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ किया कैर्री

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली कियारा आडवाणी इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा में अपने और कियारा आडवाणी के रिश्तों की सच्चाई सबके सामने रखी थी। जिसके बाद दोनों को एक साथ गाडी में स्पॉट भी किया गया था।इस दौरान कियारा ने जो ड्रेस और उसके साथ जो पर्स कैर्री किया हैं वो भी खूब वायरल हो रहा हैं।

12:31 PM Aug 22, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली कियारा आडवाणी इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा में अपने और कियारा आडवाणी के रिश्तों की सच्चाई सबके सामने रखी थी। जिसके बाद दोनों को एक साथ गाडी में स्पॉट भी किया गया था।इस दौरान कियारा ने जो ड्रेस और उसके साथ जो पर्स कैर्री किया हैं वो भी खूब वायरल हो रहा हैं।

कियारा आडवाणी के इस छोटे से बैग का दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान  एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ किया कैर्री
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली कियारा आडवाणी इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं तो कभी अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।  वही हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा में अपने और कियारा आडवाणी के रिश्तों की सच्चाई सबके सामने रखी थी। जिसके बाद दोनों को एक साथ गाडी में स्पॉट भी किया गया था।  जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस दौरान कियारा ने जो ड्रेस और उसके साथ जो पर्स कैर्री किया हैं वो भी खूब वायरल हो रहा हैं।
Advertisement
दरअसल कियारा को 20 अगस्त 2022 को धर्मा प्रोडक्शंस के पुराने ऑफिस के बाहर कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ देखा गया। वही फैंस इस कपल को साथ देखकर काफी खुश थे। वही दूसरी ओर कियारा अपने कैजुलअल लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं। सामने आए इस वीडियो में दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह पैपराजी को देखकर खुश नहीं थे।  इस दौरान गाड़ी में बैठे सिद्धार्थ बाहर भीड़ पर गुस्सा होते हुए भी दिखाई दिए।

लेकिन इन सब से हटके हम सभी ये जानते हैं की कियारा अपने लुक के साथ जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। कियारा के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी चीजें शामिल है। वही इस दौरान कियारा ने ब्लू जींस के साथ सिंपल व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था। लेकिन आपके होश एक्ट्रेस वो स्लिंग बैग उड़ाने वाले हैं जिसकी किम्कत और ब्रांड सुन आप भी आश्चर्य हो जाएंगे। दरअसल  कियारा का ये स्लिंग बैग ‘Louis Vuitton’ ब्रांड का है, जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपए है।
Advertisement
Inside Kiara Advani's collection of designer handbags | Vogue India
वही एक्ट्रेस की प्रोफ़ेशनल लाइफ की बात करे तो किआरा बैक टू बैक फ़िल्में कर रही हैं। जिनमे उनकी ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की हैं।
kiara advani's bag collection will drive you crazy with it's price tags
वही बात करे एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म यानी ‘जुग जुग जियों’ की तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई ही कर पाई हैं।  वही एक्ट्रेस के पास अभी ढेरो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं। जिन्हे पूरा करने में कियारा लगी हुई हैं।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×