For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'तुम इस देश में विलुप्त हो जाओगे', ऑस्ट्रेलिया के हिंदुओं को बाबा बागेश्वर ने दी ये सलाह

ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश

10:34 AM Jun 08, 2025 IST | Neha Singh

ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश

 तुम इस देश में विलुप्त हो जाओगे   ऑस्ट्रेलिया के हिंदुओं को बाबा बागेश्वर ने दी ये सलाह

ऑस्ट्रेलिया में भी बागेश्वर धाम की कथा सुनने के लिए हिंदुओं की भारी भीड़ जुटी थी। ऑस्ट्रेलिया में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं का कई सलाह दी। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे एनआरआई हिंदुओं से कह रहे हैं

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदू जागरण के लिए के लिए काम कर रहे हैं। भारत में यात्रा करने के बाद अब वे ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन पहुंच गए हैं। विदेशों में उनकी कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी बागेश्वर धाम की कथा सुनने के लिए हिंदुओं की भारी भीड़ जुटी थी। ऑस्ट्रेलिया में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं का कई सलाह दी। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे एनआरआई हिंदुओं से कह रहे हैं, ‘विदेश में रहकर हिंदु संस्कृति को भूल न जाएं, बल्कि एकजुट होकर रहें वरना हिंदु विलुप्त हो जाएगा।

हिंदुओं को एक रहने का संदेश दिया

वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार कह रहे हैं, “ऑस्ट्रेलिया के हिंदुओं! अगर तुम एक नहीं हुए तो मंदिरों में बंटे रहोगे। तुम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण भारत के नाम पर बंटे रहोगे फिर एक दिन ऐसा आएगा, तुम इस देश में विलुप्त हो जाओगे।” पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है, “ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति का सम्मान करो, ऑस्ट्रेलिया के उत्थान के लिए प्रार्थना करो, लेकिन अपनी हिंदू संस्कृति को मत भूल जाना। अपने हिंदुत्व को मत भूल जाना।”

‘यहां से अच्छा तो भारत है’

धीरेंद्र शास्त्री ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, बुरा ने मानना लेकिन इससे भला तो हमारा भारत है। जाति मत पूछो, रात को कोई आ जाए तो हम खुद खाना नहीं खाते लेकिन घर आए मेहमान को भूखा नहीं सोने देते। इंसानियत खत्म हो रही है। आप हजारों किलोमीटर दूर यहां रह रहे हैं। आपके माता-पिता और परिवार भारत में हैं। आपकी भारत माता आपको याद कर रही है। इसलिए मेरी प्रार्थना है कि हिंदुओं में एकता लाकर जिंदा रहते हुए ऑस्ट्रेलिया चले जाओ।

साथ ही उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, कुछ नहीं करना है, सिर्फ एक काम करना है। 24 घंटे में एक घंटा आपका है, हिंदू एकजुट है। हमें पंजाब-गुजरात या बिहार के नाम पर खुद को नहीं बांटना है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। चाहे सिख भाई हों या कोई और, हम सब भारतीय हैं। भारतीय होना ही हमारी पहचान है। इसलिए हमें तिरंगा हाथ में लेकर आगे बढ़ना होगा।

‘हिंदुओं की मदद की सलाह दी’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “अगर आप हिंदू हैं और हिंदुओं की मदद नहीं करोगे तो किसी काम के नहीं। यहां हमने कई अमीर हिंदू देखे हैं, अगर भारत से कोई गरीब व्यक्ति यहां आता है तो उसे एक वक्त का खाना भी देना मुश्किल है। जब बच्चे पढ़ने आते हैं तो उन्हें कोई रहने नहीं देता। अगर आप हिंदुओं के काम नहीं आए तो आप किसी काम के नहीं हैं।”

बाबा बागेश्वर की दूसरी पदयात्रा होगी शुरू, हिंदू राष्ट्र बनाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×