For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिवाली पर भी मिलेगी शुद्ध हवा! घर में ले आएं ये प्यूरीफायर

दिवाली पर भी मिलेगी शुद्ध हवा! घर में ले आएं ये प्यूरीफायर

09:51 AM Oct 19, 2024 IST | Ritika Jangid

दिवाली पर भी मिलेगी शुद्ध हवा! घर में ले आएं ये प्यूरीफायर

दिवाली पर भी मिलेगी शुद्ध हवा  घर में ले आएं ये प्यूरीफायर

दिवाली पर शाम को पूजा के बाद बच्चे से लेकर बड़ों तक सब आतिशबाजी करते हैं। जिस वजह से प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है। कई बार आतिशबाजी का धुंआ घर तक आ पहुंचता है

जिससे बड़ों से लेकर बुजुर्ग तक सभी को सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे में हम आपको कुछ प्यूरीफायर बताने वाले हैं जो बजट के हिसाब से भी ठीक हैं

डायसन प्यूरीफायर Big+Quiet

डायसन का ये एयर प्यूरीफायर एडवांस टेक्नोलॉजी और HEPA+ एक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ आता है। ये प्यूरीफायर ऑटोमेटिक पॉल्यूशन डिटेक्ट कर सकता है

इससे लोगों को रूम के अंदर सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। डायसन का ये प्यूरीफायर 1000 स्क्वायर फीट के रूम के लिए ठीक है। डायसन प्यूरीफायर Big+Quiet की कीमत 66,900 रुपए है

डायसन प्यूरीफायर कूल Formaldehyde

डायसन का ये प्यूरीफायर सेंस, कैप्चर और प्रोजेक्ट टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसकी मदद से ये प्यूरीफायर हवा में मौजूद कणों और गैसों का पता लगाता है और उन्हें खत्म करता है

डायसन प्यूरीफायर कूल फॉर्मेल्डिहाइड हवा में मौजूद PM10, PM2.5, VOCs, NO2 और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे प्रदूषक को खत्म करके सांस लेने के लिए शुद्ध हवा देता है

ये एयर प्यूरीफायर 0.1 माइक्रोन जितने छोटे कणों को 99.95 प्रतिशत तक साफ करने की क्षमता रखता है। इस प्यूरीफायर को 47,900 रुपए में खरीदा जा सकता है

डायसन प्यूरीफायर कूल Gen 1

सिग्नेचर फिल्ट्रेशन और एयर फ्लो टेक्नोलॉजी के साथ डायसन का ये प्यूरीफायर आता है। इस एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण से राहत दिलाता है

इस एयर प्यूरीफायर में HEPA H13 फिल्टर दिया है जो 0.1 माइक्रोन जितने छोटे प्रदूषण को हवा में से साफ करता है और इनडोर एयर क्वालिटी को अच्छे से सुधारे में मदद करता है। आप इसे 32,900 रुपए में खरीद सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×