Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यंग टीम सबसे अलग : सचिन

NULL

11:21 AM Feb 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

कोलकाता : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि विश्व चैंपियन भारतीय अंडर-19 टीम हाल में समाप्त हुए विश्व कप में अपने अन्य प्रतिद्वंद्वियों से अव्वल थी। तेंदुलकर ने सुबह यहां कोलकाता फुल मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से उन्होंने शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को तैयार किया, जिस तरह से उनकी रणनीति थी और जिस तरह से उन्होंने उस पर अमल किया उसका कोई सानी नहीं था।

इसलिए इसका सबूत है कि भारतीय टीम अन्य प्रतिभागियों से पूरी तरह हटकर थी। भारत ने कल न्यूजीलैंड में फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप जीता। तेंदुलकर ने खिलाड़ियों को निखारने के लिये उचित तरह का आधारभूत ढांचा मुहैया कराने के लिये बीसीसीआई की भी तारीफ की। तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें आधारभूत ढांचा देने के लिये बीसीसीआई को भी श्रेय जाता है। पिछले 15 वर्षों खेल का स्तर बदला है, क्षेत्ररक्षण का स्तर बदला है।

यह बेहतर आधारभूत ढांचा और मैदान के उचित रखरखाव से ही संभव हो पाया है। यह मैदान पर परिलक्षित होता है।’’ उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों की भी तारी की। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘निसंदेह उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने (द्रविड़) सहयोगी स्टाफ के साथ इसके लिये काम किया। स्वयं उन्होंने ऐसा कहा। राहुल, (कोच) पारस म्हाम्ब्रे और (क्षेत्ररक्षण कोच) अभय (शर्मा) भी इस उपलब्धि का हिस्सा रहे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article