Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बसंत ऋतु में खिला-खिला दिखेगा रूप, जब पहनेंगी इन डिजाइन और रंगों की साड़ियां

10:57 AM Feb 10, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

बसंत ऋतु के लिए आप अपनी वार्डरोब में लहरिया साड़ी एड कर सकती हैं, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से आइडिया लें

उन्होंने यलो और रेड कॉम्बिनेशन की लाइट वेट लहरिया साड़ी पहनी है जो स्प्रिंग वाइब्स के लिए परफेक्ट है

बसंत के मौसम के लिए बंधेज प्रिंट साड़ी भी बेस्ट रहेगी, आप एक्ट्रेस तरह बंधेज साड़ी को पहन सकती हैं कलर कॉम्बिनेशन का आइडिया लिया जा सकता है, एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर के शेड्स वाली साड़ी पहनी है, जिसके किनारों पर लेस वर्क किया गया है

बसंत ऋतु में प्रकृति जैसे नई चूनर ओढ़ लेती है और इस मौसम में फूल भी पेड़ों की शोभा बढ़ा रहे होते हैं

इस सीजन के लिए वार्डरोव में फ्लोरल प्रिंट साड़ी को एड करना भी बढ़िया चॉइस है. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के इस लुक से इंस्पिरेशन लें

ग्रीन कलर नेचर को पूरी तरह से रिप्रजेंट करता है, इसलिए आप बसंत ऋतु के लिए लाइम ग्रीन कलर की साड़ी को भी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं

लाइम ग्रीन कलर काफी खिला-खिला दिखता है, एक्ट्रेस भाग्यश्री के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है

उन्होंने जो साड़ी वियर की है, उसके किनारे पर कलरफुल एंब्रॉयडरी की गई है जो उनके इस साड़ी लुक को और भी इनहेंस कर रही है

बसंत ऋतु के दौरान सरसों पर पीले फूल खिल जाते हैं, जिसे देखकर किसी का भी दिल खुशी से झूम उठे

इसी थीम को फॉलो करते हुए आप स्प्रिंग सीजन के लिए अपनी वार्डरोब में चित्रांगदा सिंह की तरह चटख पीले रंग की साड़ी एड कर सकती हैं

Trendy Black Saree: ब्लैक साड़ी के साथ पहनें इस तरह के गहने, हर कोई करेगा लुक की तारीफ

Advertisement
Next Article