प्रेगनेंसी के दौरान की गई कुछ लापरवाही की वजह से हो सकता है किन्नर बच्चे का जन्म
हर औरत का मां बनना एक सपना होता है साथ ही वह ये भी चाहती है कि उसका होने वाला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हो।
10:22 AM Jan 06, 2020 IST | Desk Team
हर औरत का मां बनना एक सपना होता है साथ ही वह ये भी चाहती है कि उसका होने वाला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हो। फिर वो लड़की हो या लड़का। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है जब प्रेगनेंसी के समय होने वाली परेशनियों के चलते किन्नर बच्चे का जन्म हो जाता है।
Advertisement
बेशक हमारा समाज आज कितना भी आगे बढ गया हो लेकिन वो अभी भी किन्नर समुदाय के लोगों को स्वीकार नहीं कर सकते। तो आइए एक बार जान लेते हैं वो कौनी-सी गलतियां हैं जिस वजह से किन्नर बच्चे के जन्म के चांस होते हैं।
1.खान पान का विशेष ध्यान
प्रेगनेंसी के समय मां को अपने खानपान पर खास ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इस दौरान की गई थोड़ी सी लापरवाही बच्चे की जान को खतरे के मुंह में डाल देती है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रेगनेंट लेडी को पेस्टिसाइड्स वाले फल और सब्जियों का सेवन करने से अपना बचाव करना चाहिए। क्योंकि ये वाले फल इंटरनल परेशानियों को बढ़ा देते हैं।
2.शिशु का विकास
वैसे तो महिला के गर्भवती होने के तीन महीने के भीतर ही गर्भ में पल रहे शिशु का विकास होना शुरू हो जाता है। ऐसे में महिला को अपना नियमित चेकअप जरूर करना चाहिए। क्योंकि हार्मोनल दिक्कतों के चलते किन्नर बच्चे के जन्म का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
3.गलत दवाईयों का सेवन
गर्भावस्था के समय दवाइयों का सेवन ध्यान से करना चाहिए। क्योंकि बहुत बार सामान्य बुखार या जुकाम होने की वजह से कई महिलाएं कोई भी दवाई का सेवन कर लेती है। लेकिन ध्यान रहे इसका बुरा असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है।
4.दवाइयों के हैवी डोज
डॉक्टरों की मानें तो दवाइयों के हैवी डोज की वजह से भी हार्मोनल दिक्कतें बढ़ती है। इससे महिला के गर्भ में पल रहे शिशु का विकास प्रभावित होता है।
5.ना करें एक्सरसाइज
यूं तो प्रेग्नेंसी में व्यायाम करना अच्छी बात होती है। लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह लिए एक्सरसाइज करने से शरीर का बैलेंस बिगड़ सकता है। या फिर आपको कहीं चोट लगी हो तो बिना डॉक्टर से परामर्श लिए कसरत न करें क्योंकि ऐसा करने से बच्चे के मस्तिक पर गहरा असर पड़ता है।
Advertisement