For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एथनिक लुक में लग जाएंगे चार चांद, जब Kiara Advani के इन Earrings को करेंगी ट्राई

10:34 AM Mar 05, 2025 IST | Anjali Dahiya
एथनिक लुक में लग जाएंगे चार चांद  जब kiara advani के इन earrings को करेंगी ट्राई

अगर आप कोई लाइट कलर वाला आउटफिट स्टाइल करती हैं, तो इसके लिए आप गोल्ड डिजाइन वाले इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं

इससे आपका लुक अच्छा लगेगा इस तरह तरह के इयररिंग्स में काफी अच्छा डिजाइन मिलेगा

इसे आप चाहें तो किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ वियर कर पाएंगी

इस तरह के इयररिंग्स मार्केट में भी आपको आसानी से मिल जाएंगे, जिसे स्टाइल करके आप अच्छी लगेंगी

आप अगर कियारा आडवाणी की तरह सुंदर दिखना चाहती हैं, तो एथनिक आउटफिट्स के साथ आप झुमकी के इन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं

इस तरह की झुमकी पहनने के बाद अच्छी लगती है, साथ ही, इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा

इमें आपको स्टोन और पर्ल दोनों चरह के डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप सूट के साथ भी वियर कर पाएंगी

मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे

आप अपने एथनिक आउटफिट के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स को भी वियर कर सकती हैं, इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद अच्छा लगता है

इसमें आपको हर एक तरह का डिजाइन मिल जाएगा, साथ ही, आप चाहें तो इसमें घुंघरु वाला डिजाइन भी मिल जाएगा

जिसे आप सिंपल से लेकर डिजाइनर आउटफिट्स के साथ वियर कर सकती हैं, इससे आप अच्छी लगेंगी, इससे आप सुंदर नजर आएंगी

Golden Color Outfit Ideas For Ladies: साड़ी-सूट हो या वेस्टर्न ड्रेस, पार्टी के लिए गोल्डन है बेस्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×