For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सालों साल तक नई दिखेगी आपकी न्यू Car, अपनाएं ये 5 धांसू टिप्स

05:32 AM Nov 01, 2024 IST | Aastha Paswan
सालों साल तक नई दिखेगी आपकी न्यू car  अपनाएं ये 5 धांसू टिप्स

Car Tips: अपनी कार को शोरूम जैसी चमकदार बनाए रखने के लिए धूल हटाने के सही तरीके, पानी से धोने, शैम्पू वॉश, सुखाने और पॉलिशिंग जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाएं। इन आसान उपायों से आपकी कार हमेशा नई जैसी दिखेगी

नई कार सालों तक रहेगी टिप-टॉप

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब लोग नई कार खरीदते हैं तो उसका काफी बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं। नई कार की चमक एकदम अलग होती है। ऐसे में अगर आप नई कार लेने के बाद बहुत से लोग ऐसी गलतियां करते हैं कि आपकी कार की लाइफ कम हो जाती है। बहुत से लोग अपनी नई कार को बेहतर दिखाने के लिए कई महंगे तरीके अपनाते हैं। अगर आप उन महंगे तरीकों से बचना चाहते हैं हमारे जरिए बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं।

1. नियमित करें कार की सफाई

अक्सर देखा गया है कि लोग नई कार लेने के बाद उसकी सही से ख्याल नहीं रखते हैं। जिसकी वजह से नई कार कुछ महीनों के अंदर ही पुरानी दिखने लगती है। अगर आप अपनी नई कार को हमेशा चमचमाती हुई देखना चाहते हैं तो उसे नियमित समय पर धोना चाहिए। अगर आप अपनी नई कार को हफ्ते में एक दिन सही तरीके से पानी से साफ करेंगे तो इससे कार पेंट, कलर और चमक बरकार रहती है। इसे धोने के लिए आप किसी स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर उसे किसी सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं।

2. कार पर करें वैक्स का इस्तेमाल

जब आप अपनी कार को धोने जा रहे हैं तो उसे धूप में न धूले। उसे कोशिश करें कि किसी छाव में धूले। दरअसल, धूप में कार को धुलने पर साबुन जम सकता है, जिसकी वजह से उस पर सफेद धब्बे पड़ सकते हैं। इसके अलावा तेज धूप में कार साफ करने से उसका पेंट भी हल्का पड़ सकता है। ऐसी समस्या से बचने के लिए और नई कार की चमक को बरकरार रखने के लिए वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कार पर आए स्क्रैच को भी हटा सकते हैं।

ऑयल लेवल

कार का ऑयल लेवल सर्विस पीरियड के बीच में भी चैक करना चाहिए। कई कारें इंजन ऑयल का टॉप अप मांगती हैं। ऐसे में कम ऑयल होने के चलते आपकी कार के इंजन की लाइफ कम हो सकती है।

कूलेंट चेक

कार के कूलेंट को खासकर गर्मी के मौसम में महीने में कम से कम दो बार चेक करना चाहिए। कार का कूलेंट कई बार कम हो जाता है जिससे कार के ओवरहीट होने की समस्या आती है। ये इंजन को सीज कर सकती है।

इंजन रेव करना

कार के इंजन को रेव नहीं करना चाहिए। इससे इंजन पर लोड आता है। वहीं निचले गियर में कार की स्पीड को भी ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहिए। ये माइलेज कम करने के साथ ही आपकी कार के इंजन की लाइफ को कम करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×