टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

यूथ अकाली दल की लुधियाना में रैली कल 11 मार्च को,तैयारियां मुक्कमल

यूथ अकाली दल मालवा जोन-3 की तरफ से 11 मार्च दिन सोमवार को गिल रोड स्थित दाना मंडी में प्रात: 10 बजे से आयोजित होने वाली रैली में

08:08 PM Mar 10, 2019 IST | Desk Team

यूथ अकाली दल मालवा जोन-3 की तरफ से 11 मार्च दिन सोमवार को गिल रोड स्थित दाना मंडी में प्रात: 10 बजे से आयोजित होने वाली रैली में

लुधियाना : यूथ अकाली दल मालवा जोन-3 की तरफ से 11 मार्च दिन सोमवार को गिल रोड स्थित दाना मंडी में प्रात: 10 बजे से आयोजित होने वाली रैली में हजारों युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे। यूथ अकाली दल संरक्षक बिक्रम सिंह मजीठीया रैली को संबोधित कर युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा का संचार कर लुधियाना संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। मजीठीया के अलावा अकाली दल के विधायक,पूर्व विधायक, पूर्व मंत्रियों सहित अकाली दल के राज्य व जिला स्तरीय नेतृत्व भी शामिल होगा।

Advertisement

उपरोक्त जानकारी महेशइंद्र ग्रेवाल,गुरप्रीत सिंह राजू, गुरदीप सिंह गोशा,मीतपाल सिंह दुगरी व सिमरनजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को रैली स्थल पर तैयारियों को अंतिम रुप देने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। रैली की रुपरेखा बताते हुए उन्होने कहा कि लुधियाना के शहरी व देहाती क्षेत्रों से हजारों कार्यकर्ता रैली में शामिल होकर कांग्रेस की नींव हिला कर आगामी लोकसभा चुनाव में अकाली-भाजपा गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेंगे।

चुनावी प्रचार में सेना के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश का कैप्टन ने किया स्वागत

रैली की तैयारियो को अंतिम रुप देते हुए उक्त नेताओ ने कहा की रैली में शामिल होने के लिए युवा कार्यकर्ताओ नें भारी उत्साह व देखने को मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से युवा वर्ग से किए वायदे पूरे न करने से इस बार युवा वर्ग अकाली दल की तरफ आर्कषित हो रहा है।

इस अवसर पर गुरमीत सिंह कुलार,प्रभजोत सिंह धालीवाल, तनवीर सिंह धालीवाल,बलजीत सिंह छतवाल, बलजिन्द्र सिंह बब्लू,गुरप्रीत सिंह बब्बल, रखविन्द्र गाबडिय़ा,जगबीर सिंह सोखी, भूपिन्द्र सिंह भिंदा, यादविन्द्र सिंह यादू, भूपिन्द्र सिंह चीमा,जोगिन्द्रा लोशन,मिंकट धामी,जतिन्द्र वैरायटी, अरविन्द्र सिंह रिंकू,जतिन्द्र सिंह खालसा,अक्षदीप भ_ल,कुलविन्द्र ंिकंदा सहित अन्य भी उपस्थित थे।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article