टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

छमाछम बारिश के बीच लुधियाना में यूथ अकाली कार्यकर्ताओं ने बजाया लोकसभा चुनावी शंखनाद

पंजाब के गबरूओं की नई पीढ़ी में नई सियासी ऊर्जा का संचार करने के लिए लुधियाना संसदीय क्षेत्र के इलाके दुगरी में आयोजित यूथ अकाली दल की

07:31 PM Mar 12, 2019 IST | Desk Team

पंजाब के गबरूओं की नई पीढ़ी में नई सियासी ऊर्जा का संचार करने के लिए लुधियाना संसदीय क्षेत्र के इलाके दुगरी में आयोजित यूथ अकाली दल की

लुधियाना : पंजाब के गबरूओं की नई पीढ़ी में नई सियासी ऊर्जा का संचार करने के लिए लुधियाना संसदीय क्षेत्र के इलाके दुगरी में आयोजित यूथ अकाली दल की तरफ से विशाल रैली में पूर्व केबिनेट मंत्री और यूथ अकाली दल संरक्षक बिक्रम सिंह मजीठीया ने 17वीं लोकसभा चुनावोंं का शंखनाद करते हुए कार्यकर्ताओ में नई ऊंर्जा का संचार किया।

Advertisement

बोले सो निहाल और जिंदाबाद के सियासी नारों के बीच विक्रम मजीठिया ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते राज्य में कांग्रेस के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कुशासन पर चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब की जनता वोट की ताकत से पाकिस्तान की भाषा बोलन वाले कांग्रेसी मंत्रियां से हिसाब चुकता करेगी। चुनावी रणभूमि में वोट मांगने आए सांसद बिट्टू से हिसाब मांगने का लुधियाना वासियो से आहवान करते हुए उन्होने कहा कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की बजाए अपने बेरोजगार भाई को डीएसपी बनाने की जवाब तलबी जरुर करें।

हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल, राहुल को सराहा और मोदी पर साधा निशाना

सांसद बिट्टू की तरफ से पंजाब के दोआबा और मालवा को जोडऩे वाले सतलुज दरिया पर बने लाडोवाल टोल प्लाजा को 30 घंटे के लिए बंद करवाने को सियासी नौंटकी बताते हुए मजीठिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि टोल प्लाजा वालों ने बिट्टू को चुनावी फंड देने की बात कर धरना खत्म करवाया है।

नवजोत सिद्धू की तरफ से पाकिस्तान पर किए एयर स्ट्राइक पर किंतू-परन्तु करने पर कटाक्ष करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन से आग्रह किया कि वह अगली बार जब वह दुश्मन देश में बम गिराने जाएं तो नवजोत सिंह सिद्धू को उसी जगह गिरा आएं ताकि सिद्धू दुश्मन देश में प्रफुल्लत हो रहे मृतक आंतकियो की गिनती कर सही आंकड़े पेश कर सके।

राज्य सरकार की तरफ से बार-बार बढ़ाए बिजली के दामों, सरकारी कर्मचारियो से प्रति माह 200 रुपये प्रौफैशनल टैक्स,पैट्रोल-ड़ीजल के दूसरे राज्यों से ज्यादा वसूली,किसानों पर डिवैलमैंट व मार्केट फीस के नाम पर डाला गया एक प्रतिशत का बोझ,सहित रजिस्ट्री, वाहनों रजिस्ट्रेशन फीस सहित अन्य अर्थिक बोझ का जवाब जनता वोट के माध्यम से देगी। पंजाब में सभी सीटों पर अकाली-भाजपा गठबंधन की जीत का दावा करते हुए अकाली नेता ने कहा कि लुधियाना संसदीय सीट पर जल्द उम्मीदवार की घोषणा होगी।

इससे पूर्व विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लो, महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, एस ओ आई अध्यक्ष परमिन्द्र बराड़, अकाली दल लुधियाना शहरी अध्यक्ष रणजीत सिंह ढिल्लो, पूर्व विधायक मनप्रीत सिंह अयाली,दर्शन सिंह शिवालिक,एस.आर कलेर,यूथ अकाली दल मालवा जोन के अध्यक्ष राजू खन्ना,यूथ अकाली लुधियाना शहरी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा,मीतपाल दुगरी ने भी संबोधित किया।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article