आर्मी चीफ नरवणे की PAK को चेतावनी, कहा- भारतीय सेना हर सीजफायर का देगी करारा जवाब
सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हंदवाड़ा के एक गांव में आम नागरिकों को आतंकवादियों से बचाने के दौरान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पांच बहादुर अधिकारियों और जवानों को हमने खो दिया।
06:49 PM May 04, 2020 IST | Desk Team
हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों पर गर्व जताते हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जवानों ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के एक गांव में आम नागरिकों को आतंकवादियों से बचाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।
सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हंदवाड़ा के एक गांव में आम नागरिकों को आतंकवादियों से बचाने के दौरान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पांच बहादुर अधिकारियों और जवानों को हमने खो दिया। मैं उन बहादुर जवानों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।” उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेना आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन के सभी कृत्यों का करारा जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि देश को उन जवानों पर गर्व है, खासकर कमांडिंग आफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा पर, जिन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और सुनिश्चित किया कि आपरेशन के दौरान सहायकों का नुकसान नहीं हो। उस अभियान में कर्नल शर्मा के साथ ही मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सगीर अहमद पठान उर्फ काजी शहीद हो गए।
जनरल नरवणे ने कहा, ‘‘मैं इस मौके पर अपने बहादुर जवानों के परिवारों से कहता हूं कि हमें, पूरी सेना को उनकी वीरता पर अति गर्व है और आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इस अत्यंत कठिन समय में आपके साथ एकजुटता से खड़े हैं।’’ आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में कर्नल शर्मा की मृत्यु सेना के लिए एक बड़ी क्षति थी क्योंकि उन्होंने हाल के महीनों में घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ कई अभियानों का नेतृत्व किया था।
उन्हें दो बार प्रतिष्ठित सेना पदक से भी सम्मानित किया गया था। पिछले साल अगस्त में भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने की कई घटनाएं हुई हैं। पाकिस्तान आतंकवादियों को भारत में धकेलने के लिए अक्सर सीजफायर का उल्लंघन करता है।
बता दें कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, एक लांस नायक, एक राइफलमैन और पुलिस उप-निरीक्षक शकील काज़ी आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए। रविवार हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में हैदर सहित तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel