Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोजगार मेले के दूसरे दिन भी युवाओं की उमड़ी भीड़

नियोक्ता प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि, “भारत सरकार के इस योजना से कंपनियों को आसानी से एक ही जगह कुशल पेशेवर मिल जा रहे हैं|

09:26 PM Feb 19, 2019 IST | Desk Team

नियोक्ता प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि, “भारत सरकार के इस योजना से कंपनियों को आसानी से एक ही जगह कुशल पेशेवर मिल जा रहे हैं|

दूसरे दिन मेले में लगभग 2500 युवाओं ने शिरकत कि जिसमें से 1241 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया 40 से अधिक कंपनियों द्वारा 738 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया पटना :राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के द्वारा 18 से 20 फ़रवरी को पटना के मालतीधारी कॉलेज, नौबतपुर, पटना में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन – सह – व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले के आज दुसरे दिन 40 से अधिक कंपनियां प्रशिक्षण और रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित रहीं | इन कंपनियों द्वारा 10 से अधिक कार्य क्षेत्रों में युवाओं के लिए कौशल प्रदर्शनी, कॉउंसलिंग सेशन और कौशल मेला आयोजित किए जा रहें हैं।

रोजगार मेले के दूसरे दिन भी रोजगार पाने को उत्सुक युवाओं और युवतियों की भाड़ी भीड़ देखी गई | हजारों युवा अपनी पसंद के रोजगार और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना नाम दर्ज कराते हुए दिखे, तो कई युवा अलग – अलग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए फॉर्म भरते दिखे | इस मेले में बड़ी संख्या में छात्राओं की भी भीड़ दिखी | गांव – देहात से भी छात्राऐं यहाँ आकर जानकारी ले रही है| दुसरे दिन 1241 अभ्यर्थीयों ने विभिन्न कंपनियों के काउंटर पर पंजीकरण करवाया तथा 738 अभ्यर्थी शार्टलिस्ट किये गए|

एनएसडीसी के सीनियर हेड एंड स्टेट अलायन्स जयकांत सिंह, ने बताया कि, “इस तीन दिवसीय मेले के माध्यम से रोजगार तलाश कर रहें युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है और जिनका चयन नहीं हो पा रहा है उनको अप्रेंटिस के लिए चयनित किया जाएगा| इसके आलावा उम्मीदवारों के लिए काउंसिलिंग की व्यवस्था भी की गई है| हमें पूरी उम्मीद है कि यहाँ के सभी प्रमंडल और पूरे नौबतपुर के युवा इसका भरपूर लाभ उठाएंगे|” इस रोजगार मेले में हिस्सा ले रहे रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नियोक्ता प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि, “भारत सरकार के इस योजना से कंपनियों को आसानी से एक ही जगह कुशल पेशेवर मिल जा रहे हैं|

हम लोग अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर के फाइनल इंटरव्यू करते हैं फिर नियुक्ति-पत्र भी प्रदान करते हैं | ऐसे आयोजन की और प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम की सराहना होनी चाहिए | मैं इस रोजगार मेले के लिए एनएसडीसी और इससे सम्बंधित सभी आयोजनकर्त्ताओं को धन्यवाद करना चाहता हूँ |”

मेले में मौजूद इंडियन रूलर डेवलपमेंट कारपोरेशन के सौरव कुमार ने बताया कि, “मुझे लगता है कि रोजगार ढूंढ रहे युवाओं के लिए काफी अच्छा मंच है | सरकार और एनएसडीसी को इस तरह का आयोजन करते रहना चाहिए | यह एक कॉमन मंच प्रदान करता है जहाँ विभिन्न प्रकार की कंपनियां और हजारों युवाएं एक साथ मिलते हैं | बच्चों को रोजगार मिल जाता है और हमें उचित उम्मीदवार |” आज विभिन्न कंपनियों ने छात्रों का चयन किया , प्रमुख नाम हैं- रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा प्राइड स्कूल, आईसीआईसीआई फाउंडेशन, जिओग्रेविटी सर्विस , क्स्जेंट एक्वा प्रा लिमिटेड, वेलस्पून इंडिया लिमिटेड, इंडियन रूरल डेवलपमेंट कारपोरेशन इत्यादि |

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) अपनी तरह की अनूठी सार्वजानिक – निजी भागीदारी है जो निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ साझेदारी में कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देती है | अब तक एनएसडीसी के पास देश के 550 से अधिक ज़िलों में 7000 से अधिक प्रशिक्षण केन्द्रों का नेटवर्क, 350 से अधिक प्रशिक्षण प्रदाता और 39 सेक्टर स्किल परिषद हैं। एनएसडीसी अब तक तकरीबन 1.4 करोड़ लोगों को 40 से अधिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है।

Advertisement
Advertisement
Next Article