टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नौकरी की बजाय स्वयं का रोजगार खड़ा करें युवा : चौधरी विरेंद्र सिंह

NULL

05:14 PM Dec 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

नांगल चौधरी: इलाके में एक अच्छी धर्मशाला बनाने के लिए आप सब ने मिलजुल कर प्रयास किया है। वह बधाई के पात्र है। विशेषरूप से जेलदार कमल और कुलदीप सिंह बधाई के पात्र है, इन्होंने इस धर्मशाला के लिए जमीन दी है। उक्त विचार जाट महासभा के तत्वावधान में नांगल चौधरी में आज प्रस्तावित जाट धर्मशाला के शिलान्यास के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते वक्त केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी विरेंद्र सिंह ने कही। उन्होंने धर्मशाला निर्माण में 31 लाख देने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि आज समाज नौकरी की तरफ दौड़ रहे है। समाज को चाहिए कि आने वाली पीढिय़ों को ऐसी रोजगार शिक्षा दें, ताकि वह बढ़े होकर अपना खुद का बड़ा रोजगार खड़ा कर सके।

उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि आप बड़े भाग्यशाली है कि आपके इलाके से रामबिलास जैसे कदावर व सुझबुझ वाले नेता आते है, जिन्होंने जाट आरक्षण आंदोलन को समझौता करवाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। उस वक्त अगर जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जाट आंदोलनकारी दिल्ली में घुस जाते है तो बड़ी जान-माल की हानि हो सकती थी। उन्होंने रामबिलास शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रामबिलास शर्मा 36 बिरादरी के हितों के लिए कार्य करते है। जिसका परिणाम यह है कि रामबिलास शर्मा ने आज इस जाट धर्मशाला के लिए महज दस मिनट में 2 करोड़ 8 लाख रुपए एकत्रित करवा दिए है।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं तो कहता हूं कि शिक्षा मंत्री के साथ-साथ रामबिलास शर्मा को वित्तमंत्री भी होना था। उन्होंने कहा कि जाट समाज के युवा किसी भी मायने में पीछे नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हम अपनी पुरानी विचारधारा को नही बदल पाए है। उन्होंने कहा कि आज भी हम या तो खेती या फिर सरकारी नौकरी के लिए ही प्रयास करते है, जबकि अब जमाना व्यापार व उघोग से धन अर्जित करके अपने भविष्य को स्वर्णिम बना रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दौर शिक्षा का दौर है तथा हमारा भी भला तभी हो सकता है, जब हम अपनी पीढी को उच्च शिक्षित कर अपना तरीका बदलेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बधाई के पात्र है वह लोग, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से उक्त धर्मशाला के निर्माण में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है।

उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला बन जाने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार चौधरी छोटूराम के नाम पर शिक्षण संस्थान चलाएगी, ताकि युवा इसमें पढ़कर अपना भविष्य संवार सके। शिक्षा मंत्री ने अपने सरकारी कोष से 31 लाख का अनुदान देने की घोषणा की। समारोह में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे भिवानी-महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने इस धर्मशाला निर्माण के लिए 31 लाख रूपया तथा हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव ने 11 लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। समारोह को नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने इस धर्मशाला के निर्माण के लिए कुल 3 कनाल 5 मरला जमीन देने के लिए समाजसेवी कुलदीप सिंह व कमल जेलदार की प्रशंसा करते हुए नेक कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर हरियाणा एग्रो के चेयरमैन गोबिन्द भारद्वाज, जिला प्रमुख पप्पल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार मेहता, हरियाणा खनिज निगम के चेयरमैन चौ. सत्यपाल दहिया, प्रधान बलबीर छिल्लर, पूर्व सरपंच मालाराम चौधरी, शहीद मेजर सतीश दहिया के पिता अंचल सिंह दहिया, समाजसेवी राव रोहताश डागर, अशोक चौधरी, आरपीएस शिक्षा गु्रप के डायरेक्टर ओपी यादव, पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी, हजारीलाल लम्बोरिया, पूर्व बीईओ भूपसिंह, जाट महासभा के प्रधान निहाल सिंह, भीमभाई शेहरावत समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

 – दलबीर जौहरी/ सुभाष शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article