Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छत्तीसगढ़ के युवाओं से मेहनत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने की अपेक्षा : गौतम गंभीर

क्रिकफेस्ट में गंभीर ने कहा, मेहनत से छत्तीसगढ़ और देश का नाम करें रोशन

04:52 AM Apr 13, 2025 IST | IANS

क्रिकफेस्ट में गंभीर ने कहा, मेहनत से छत्तीसगढ़ और देश का नाम करें रोशन

रायपुर में आयोजित क्रिकफेस्ट में गौतम गंभीर ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को मेहनत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में खिलाड़ियों की नई जर्सी लॉन्च की गई और गंभीर ने इस पहल को स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अहम बताया। क्रिकफेस्ट 2025 से क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को क्रिकफेस्ट की शुरुआत हुई, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच गौतम गंभीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस विशेष समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी मौजूद रहे।

क्रिकफेस्ट की इस शुरुआत के साथ ही कोच और खिलाड़ियों की नई जर्सी भी लॉन्च की गई, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक क्षण रहा। इस अवसर पर गौतम गंभीर ने कहा कि इस तरह की पहल स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने और उन्हें तराशने के लिए काफी अहम है। इससे उभरते हुए खिलाड़ियों को बेहतर आधारभूत सुविधाओं के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

माना जा रहा है कि क्रिकफेस्ट 2025 इस क्षेत्र में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों की नई पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य करेगा।

गंभीर ने इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “मैं बच्चों से इतनी ही अपेक्षा रखता हूं कि वे मेहनत करेंगे, ईमानदारी से मेहनत करेंगे, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।”

क्रिकफेस्ट का आयोजन क्रिकेट को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। खिलाड़ियों को क्रिकेट की हस्तियों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाएगा और युवा प्लेयर्स के साथ चर्चा के लिए सेमिनार का भी आयोजन होगा।

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। यह गंभीर के कार्यकाल की पहली बड़ी ट्रॉफी भी है। इससे पहले गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत के बाद से टीम इंडिया द्वारा टेस्ट क्रिकेट में किए गए लचर प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं के केंद्र में आ गए थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी की शानदार सफलता ने भारतीय क्रिकेट टीम के कौशल, प्रतिबद्धता और इस खेल में अपनी बादशाहत को फिर से स्थापित किया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का हिस्सा हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article