Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

युवा अपनी ताकत पहचानकर देश की उन्नति में योगदान डाले : डॉ जौरा सिंह

NULL

02:06 PM Feb 16, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मंडी गोविंदगढ़ : पंजाब की लौहमंडी के नाम से विख्यात मंडी गोविंदगढ में देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा 5वें दीक्षांत समारोह के दौरान 750 से अधिक विद्यार्थिंयों को अलग-अलग विषयों पर सफ ल होने पर पी. एच. डी., एमफिल एवं स्नातक की डिग्रियॉ प्रदान की गयी। इस दौरान श्री प्रेम भंडारी, चेयरमैन जयपुर फुट यूएसए ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्री भंडारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवान हमारे देश का भविष्य है और उनमें पूरा सामथ्र्य है कि वो देश को नई बुलंदियों तक लेकर जाएं और इसकी प्रगति को बरकरार रखें।

उन्होंने विद्यार्थियों को हर प्रकार के नशों और सामाजिक बुराईयों से दूर रहने की अपील की। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविश्य के लिए शुभकामनाएं दी। दीक्षांत समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी के चांसलर डा जोरा सिंह ने कहा कि हमारा देश युवा शक्ति से भरपूर है, युवा अपनी ताकत पहचाने एवं देश की उन्नति में अपना योगदान डालें । यूनिवर्सिटीे की प्रो चांसलर तेजिंदर कौर ने गेस्ट आफ ऑनर एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होने उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई उपलब्धियों का सम्मान पत्र के रूप में उल्लेख किया। इस अवसर पर देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा श्री प्रेम भंडारी, श्री एस पी एस ओबेरॉय और आचार्य शैलेश तिवारी जी को ऑनरेरी पी एच डी की डिग्री प्रदान की गयी । इन शख्सियतों ने यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि अब वह देश भगत यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र बन गए हैं। इस अवसर पर श्री मुकुल गोयल, आईपीएस, महानिरीक्षक पंजाब फं्रटियर, डा कीर्ति शर्मा और डा. जगन्नाथ पटनायक ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की।

– रीना अरोड़ा

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article