Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

QAnon सिद्धांत के खिलाफ Youtube उठाएगा सख्त कदम, ऐसा करने वाला यूट्यूब तीसरा मंच

‘क्यूएनोन’ ट्रंप की ऐसी तस्वीर पेश करता है कि वह “डीप स्टेट’’ यानी अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में कुछ लोगों की मिलीभगत से चल रहे बाल तस्करी के खिलाफ एक गुप्त योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं।

02:10 PM Oct 16, 2020 IST | Desk Team

‘क्यूएनोन’ ट्रंप की ऐसी तस्वीर पेश करता है कि वह “डीप स्टेट’’ यानी अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में कुछ लोगों की मिलीभगत से चल रहे बाल तस्करी के खिलाफ एक गुप्त योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं।

यूट्यूब ने कहा है कि वह ट्विटर और फेसबुक की राह पर चलते हुए षड्यंत्र के सिद्धांत, ‘क्यूएनोन’ तथा साजिश के अन्य निराधार सिद्धांतों पर लगाम लगाने के लिए और कदम उठा रहा है जो की दुनिया भर में हिंसा भड़का सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘क्यूएनोन’ धुर दक्षिणपंथी षड्यंत्र का एक सिद्धांत है, जिसके अनुसार शैतान की पूजा करने वाला एक गुप्त दल वैश्विक बाल तस्करी गिरोह चला रहा है और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ साजिश रच रहा है और ट्रंप इस गुप्त दल के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। 
Advertisement
यूट्यूब ने गुरूवार को कहा कि वह अब ऐसे सामग्रियों पर रोक लगाएगा जो षड्यंत्र के सिद्धांतों से किसी व्यक्ति या समूह को निशाना बनाते हो और जिनका इस्तेमाल हिंसा को जायज़ ठहराने के लिए किया जाता हो। ‘क्यूएनोन’ देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐसी तस्वीर पेश करता है कि वह “डीप स्टेट’’ यानी अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में कुछ लोगों और प्रख्यात शख्सियतों की मिलीभगत से चल रहे बाल तस्करी के खिलाफ एक गुप्त योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मामले में अब यूट्यूब तीसरा ऐसा सोशल मीडिया मंच बन गया है जो क्यूएनोन को हवा नहीं देने की नीतियों की घोषणा कर रहा है। 
इससे पहले ट्विटर ने जुलाई में कहा था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के बीच लोकप्रिय धुर दक्षिणपंथी षड्यंत्र के सिद्धांत, ‘क्यूएनोन’ से संबंधित खातों और सामग्री पर कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई के तहत उसने क्यूएनोन सामग्रियों से संबंधित हजारों अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था साथ ही इससे जुड़े यूआरएल को ट्विटर पर साझा करने से रोक लगाई थी। इसी के साथ ट्विटर ने यह भी कहा था कि वह क्यूएनोन से जुड़े ट्वीट का विशेष उल्लेख करने या इनकी अनुशंसा करने वाले ट्वीट को भी रोका जाएगा।  
Advertisement
Next Article