चौथी शादी पर यूट्यूबर Armaan Malik ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी पायल का भी आ गया बयान
यू्ट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। 2 बीवियों वाले अरमान मलिक को इस बार लोग उनकी तीसरी शादी के लिए ट्रोल कर रहे हैं। ये अफवाहें करवाचौथ के बाद से शुरू हुईं।
हाल ही में अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य के साथ नजर आ रहे थे। इस दौरान लोगों की नजर लक्ष्य के हाथ पर लगी मेहंदी पर गई, जिसमें संदीप नाम लिखा था। ऐसे में अब पायल मलिक ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से लाइमलाइट बटौरने वाले कंटेस्टेंट अरमान मलिक इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं।
अब हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी पायल मलिक ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पायल ने हालिया व्लॉग के जरिए चौथी शादी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
करवा चौथ पर अरमान के साथ लक्ष्य ने लाल जोड़े पहनकर फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने हाथ पर संदीप का नाम लिखा हुआ था। इस नाम को देखकर लोगों ने कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद अरमान मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि बहुत सारे लोगों के ये कमेंट आ रखे हैं कि अरमान ने फिर शादी कर ली।
लक्ष्य के हाथ में संदीप है तो मैं पहले ही बता देता हूं, लक्ष्य जिस कम्युनिटी से है वो सिख कम्युनिटी है और संदीप उनके किसी जान-पहचान वालों का नाम हो सकता है।
अरमान मलिक ने आगे कहा कि जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो जिससे उनकी सगाई होने वाली है क्या पता उसका नाम भी संदीप हो सकता है। अगर उसे किसी को दिखाना होगा अच्छे से दिखाएगी उसकी लाइफ, उसकी मर्जी है।
पति अरमान के इस रिएक्शंस को सुनकर पायल मलिक भी ट्रोलर्स पर भड़कीं और उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं हम आपके सब्सक्राइबर हैं। हमें आपसे जवाब चाहिए कि सिर्फ मैं और कृतिका उनकी पत्नियां हैं। हम पागल नहीं है कि यह देखेंगे।
पायल ने आगे कहा कि एक बात बताओ…हम दोनों बीवियां हैं। हमारे घर में कोई और आएगी, हमारे पति से प्यार करेगी, उनके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे। इतने पागल नहीं हैं हम।’
पायल मलिक और अरमान की शादी 2011 में हुई थी, जिसे उन्हें एक बेटा चिरायु मलिक हुआ था। शादी के 6 साल बाद उन्होंने साल 2018 में, अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना, पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली थी।