W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सास को किया प्रेग्नेंट, पत्नी भी बनने वाली है मां; दोनों के साथ संबंध; कुछ ऐसी है फेमस यूट्यूबर की लव स्टोरी

07:24 PM Nov 12, 2025 IST | Amit Kumar
सास को किया प्रेग्नेंट  पत्नी भी बनने वाली है मां  दोनों के साथ संबंध  कुछ ऐसी है फेमस यूट्यूबर की लव स्टोरी
Youtuber Nick Yardy (credit S-M)
Advertisement

Youtuber Nick Yardy: अक्सर आप हैरान करने वाली कई खबरें सुनते होंगे। जिसे सुनने के बाद या पढ़ने के बाद आप काफी हैरान हो जाते हैं। जिस वजह से कभी-कभी रिश्तों को लेकर कई सावल मन में चलने लगते हैं। अक्सर आप यह भी सुनते होंगे कि कोई सास अपनी दामाद के साथ भाग गई है तो कभी कोई सौतेली मां अपने बेटे से ही प्रेग्नेंट हो गई और शादी कर ली।

इतना ही नहीं, कभी किसी बहू को अपने सास से ही प्यार हो जाता हैं, जिसने कभी दावा किया था कि उसने एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कभी दावा किया था कि उसने न सिर्फ अपनी प्रेमिका को, बल्कि उसकी मां को भी एक साथ प्रेग्नेंट कर दिया। अब तीनों एक घर में एक साथ रहते हैं।

Youtuber Nick Yardy (credit S-M)
Youtuber Nick Yardy (credit S-M)

Youtube Nick Yardy: क्या है पूरी कहानी

हालांकि, इन चर्चाओं के बीच इस युवक ने मां-बेटी के प्रेग्नेंसी के दावे को खारिज कर दिया। उसने कहा कि वो दोनों के साथ रोमांटिक रिश्ते में तो है, लेकिन प्रेग्नेंट होने की बात सिर्फ एक अफवाह है। इस युवक का नाम निक यार्डी (Nick Yardy) उर्फ निकोलस हंटर (Nicholas Hunter) है. पेशे से यूट्यूबर है। बीते फरवरी में 29 साल के यूट्यूबर निक ने अपने जीवन में इस अजीबोगरीब वाले राज का खुलासा किया, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।

Youtube Nick Yardy (credit S-M)
Youtuber Nick Yardy (credit S-M)

Shocking Relationship Revelation: निक ने वीडियो बनाकर बताई सच्चाई

बताते चले कि निक ने यह ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है कि वह एक मां और उसकी बेटी के साथ संबंध में हैं. दोनों महिला निक के बच्चों की मां बनने वाली है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो शेयर हुआ, लोगों ने खूब गंदे-गंदे कमेंट्स किए. कुछ यूजर ने लिखा, "हे भगवान! यह कितना घिनौना है." कुछ ने लिखे, "तुम मजाक कर रहे हो". ऐसे तमाम मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

Youtube Nick Yardy (credit S-M)
Youtuber Nick Yardy (credit S-M)

Mother Daughter Pregnant Case: निक ने कहा मेरा बच्चा नहीं..

पहले इन तीनों ने यूट्यूब के एक चैनल पर आकर अपनी प्रेग्नेंसी की बात बताई। फिर बाद में निक ने खुलासा किया कि यह एक मजाक है। प्रेग्नेंसी की खबर एक मजाक है. मेरा कोई बच्चा नहीं है. यह सिर्फ एक मजाक था। यह असल में सच नहीं है." निक ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी वाली बातें भले ही झूठी हो मगर मां और बेटी के साथ रोमांटिक संबंध हैं। निक लगभग दो साल से इस रिश्ते में हैं।

यह भी पढ़ें: साली ने चुराए जूते तो मुंह फुला लिया दूल्हा, जयमाला से किया इंकार फिर दुल्हन ने जो किया उसे सुनकर ठनक जाएगा माथा

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×