W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को युजी ने किया शांत, कहा-ऐसी बातों पर विश्वास न करें

इतने सारे अफवाह के बाद चतुर चालाक चहल ने सब पर पूर्ण विराम लगा दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा करते हुए साफ लिख दिया कि कृपया करके आप सब किसी भी तरह के अफवाह बातों पर विश्वास न करें

01:52 PM Aug 20, 2022 IST | Desk Team

इतने सारे अफवाह के बाद चतुर चालाक चहल ने सब पर पूर्ण विराम लगा दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा करते हुए साफ लिख दिया कि कृपया करके आप सब किसी भी तरह के अफवाह बातों पर विश्वास न करें

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को युजी ने किया शांत  कहा ऐसी बातों पर विश्वास न करें
इन दिनों भारत के स्टार क्रिकेटर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बारे में सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. दरअसल उनके और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा को लेकर काफी गलत तरह अफवाह उड़ने शुरू हो गए थे. सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरु हो गई थी कि दोनों के बीच के संबंध कुछ अच्छे नहीं चल रहे है. यहां तक की यह भी अफवाह फैल गई कि पंजाब कोर्ट में धनश्री ने डिवोर्स भी फाइल कर दी है. इसके अलावा यह भी बात फैलने लगी कि इस सब की वजह श्रेयस अय्यर है.
Advertisement
इतने सारे अफवाह के बाद चतुर चालाक चहल ने सब पर पूर्ण विराम लगा दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा करते हुए साफ लिख दिया कि कृपया करके आप सब किसी भी तरह के अफवाह बातों पर विश्वास न करें हमारे और धनश्री के रिश्ते को लेकर. चहल के इस बात के बाद साफ हो गया कि दोनों के बीच कोई दूरी नहीं हुई है और नाही किसी तरह का कटाक्ष है. दोनों हंसी खुशी जिंदगी जी रहे है. दरअसल ये तब शुरू हुआ जब स्टार स्पिनर की पत्नी धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के अपने नाम से चहल सरनेम हटा दी थी, जिसे लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और तरह तरह की बातें करने लगें. पर अब बिल्कुल साफ हो गया है कि दोनों के रिश्ते नार्मल हैं.
Advertisement
धनश्री और चहल ने 2020 में शादी की थी. धनश्री एक कोरियोग्राफर है और यूट्यूब पर उनके लाखों में सब्सक्राइबर हैं. वो अलग अलग क्रिकेटरर्स के साथ भी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती है. उन्होंने भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के साथ भी कई डांस मूव कर चुकी है.
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×