सोशल मीडिया पर युजी ने अलग अंदाज में अपनी वाइफ को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, लोगों ने भी दी बधाई
युजवेंद्र चहल फिलहाल भारतीय टीम में शामिल है और इस वक्त वो तिरुवनंतपुरम में हैं, जहां भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला होने वाला है. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली हैं.
02:28 PM Sep 27, 2022 IST | Desk Team
भारत के स्टार खिलाड़ी चतुर चालाक युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा का आज जन्मदिन है. उनके लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है और इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाया है युजी भाई ने. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो के जरिए अपनी वाइफ धनश्री को बर्थडे विश किया है.
Advertisement
इंस्टाग्राम पर चहल के इस विडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और धनश्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर चहल द्वारा डाला गया इस विडियो में हम ये देख सकते है कि उसमें धनश्री और उनके कई यादगार लम्हे, जिसे दोनों से साथ जिया है और बिताया है. पुरानी यादों को एक जगह पर संजो कर चहल ने एक वीडियो तैयार किया और अपने जीवनसाथी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लोगों के सामने साझा किया है.
युजवेंद्र चहल फिलहाल भारतीय टीम में शामिल है और इस वक्त वो तिरुवनंतपुरम में हैं, जहां भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला होने वाला है. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली हैं. वहीं धनश्री कुछ दिनों पहले डांस प्रैक्टिस करते वक्त चोटिल हो गई थी, जिसकी वजह से वो चहल के साथ कहीं नहीं जा पा रही है और खुद जो उनका काम है, उससे भी वो आराम लिए बैठी हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनश्री ना सिर्फ एक युटयुबर है, बल्कि वो एक डेंन्टिस्ट भी हैं. चहल ने जो विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उस पर कई बड़े क्रिकेटर्स ने भी कमेंट किया है, जिसमें ए. वी डिविलियर्स और इंग्लैंड टीम के सीमित ओवर कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं.
Advertisement