For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शेख हसीना के पीछे ही पड़ गई है यूनुस सरकार, अब इन 2 नए मामलों में दर्ज हुआ केस

शेख हसीना पर दो नए मामलों में कानूनी शिकंजा

10:08 AM May 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya

शेख हसीना पर दो नए मामलों में कानूनी शिकंजा

शेख हसीना के पीछे ही पड़ गई है यूनुस सरकार  अब इन 2 नए मामलों में दर्ज हुआ केस

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में उनके खिलाफ दो नए मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से एक पिछले साल के छात्र आंदोलन से जुड़ा है। इस आंदोलन के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी, जिससे हसीना की राजनीतिक स्थिति और जटिल हो गई है।

Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. देश की सत्ता से हटाए जाने के बाद भी एक के बाद एक कानूनी कार्रवाईयों ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है. हाल ही में उनके खिलाफ दो नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे उनकी राजनीतिक राह और कठिन हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना और उनकी पार्टी अवामी लीग के कई वरिष्ठ नेताओं पर एक ऐसे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जो पिछले साल के छात्र आंदोलन के दौरान घटित हुआ था. 20 जुलाई 2024 को नारायणगंज के शिमराइल क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान एक युवक सजल मियां की गोली लगने से मौत हो गई थी. सजल एक जूता फैक्ट्री में काम करता था, जो इस आंदोलन का हिस्सा बना था.

पीड़ित युवक की मां ने दर्ज कराया केस

पीड़ित युवक की मां रूना बेगम ने यह मामला नारायणगंज के सिद्धिरगंज थाने में दर्ज कराया. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अवामी लीग के नेताओं के इशारे पर फायरिंग की गई थी. जिसको लेकर शेख हसीना समेत 61 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

किन-किन नेताओं पर लगे हैं आरोप?

इस मामले में कई प्रमुख चेहरों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें शामिल हैं:

1-पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल

2-अवामी लीग महासचिव ओबैदुल कादर

3-नारायणगंज की पूर्व मेयर सेलिना हयात आइवी

4-पूर्व विधायक शमीम उस्मान

5-नजरूल इस्लाम बाबू

6-शमीम उस्मान का बेटा इम्तिनान उस्मान अयोन

7-भतीजा अजमेरी उस्मान

एफआईआर में दावा किया गया है कि गोलीबारी सुनियोजित थी और शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हुई.

पाकिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना: विदेश सचिव विक्रम मिस्री

कैसे हुई सजल की मौत?

प्रदर्शन के दौरान डच-बांग्ला बैंक के पास जब छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब गोलीबारी हुई. आरोप है कि एक अवामी लीग समर्थक ने छात्रों पर गोलियां चलाईं. सजल को पेट में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शेख हसीना पर दर्ज दूसरा केस

शेख हसीना पर दर्ज किए गए दूसरे केस में उन पर साल 2024 में ‘डमी चुनाव’ कराने और मतदाता धांधली का आरोप है. यह मामला भुयापुर निवासी कमरुल हसन द्वारा तंगेल की एक अदालत में दायर किया गया है. इस मामले में 193 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

1-पूर्व मंत्री मुहम्मद अब्दुर रज्जाक

2-पूर्व सांसद सोटो मोनिर

3-पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल

4-पूर्व आईजीपी चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून

5-पूर्व तंगेल डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×