Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहते हैं सिक्सर किंग "युवराज सिंह"

08:58 AM Sep 15, 2024 IST | Ravi Kumar

Yuvraj Singh Reveals actor name for his Biopic : क्रिकेट जगत में कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स, बड़ी सीरीज और वर्ल्ड कप जैसे इवेंट पर कई बायोपिक और डाक्यूमेंट्री बन चुकी है, जिसमें उनके जीवन के बारे में, उनके क्रिकेट जर्नी, लाइफ और परिवार से जुड़े अहम किस्सों के बारे में बताया गया है। लेकिन अब इसी कड़ी में एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर का नाम जुड़ चुका है जिसकी बल्लेबाजी देखने के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान सब के सब टीवी से चिपक कर बैठ जाते थे। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने भारत को अपने दम पर कई बड़े मुकाबले जीताये, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे विश्व कप अपने नाम किया। शायद आप पहचान ही गए होंगे कि हम भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बात कर रहे हैं जिनकी बायोपिक की घोषणा हो चुकी है।

HIGHLIGHTS

Advertisement

हालांकि अभी इस फिल्म के सारे किरदार के बारे में तो पूरी तरह से कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने फिल्म में अपने किरदार के लिए एक अभिनेता का नाम जरूर लिया है। उनका कहना है कि वह अभिनेता उनके किरदार पर फिट बैठता है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने बताया कि वह अपने किरदार में बॉलीवुड के इस स्टार को देखना चाहेंगे।

युवराज सिंह ने दिए मजेदार सवालों के जवाब
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कई अहम सवालों के जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि आप अपने जीवन में किस खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए चुनेंगे? और आपकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और इस वक्त फेवरेट आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स है।

इसके बाद मजेदार सवाल पूछा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वह कौन सा खिलाड़ी है जो उनका अच्छा दोस्त है, उन्होंने मजाकिया अंदाज में शोएब अख्तर का नाम लिया। इसी कड़ी में युवराज सिंह से उनकी बायोपिक से जुड़ा सवाल पूछा गया कि आप अपनी बायोपिक में किस अभिनेता को देखना चाहेंगे तो उन्होंने बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल का नाम लिया। आपको बता दें कि युवराज सिंह की बायोपिक में उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में दबंग गर्ल फातिमा का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इस नाम पर फिल्म निर्माताओं ने किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। हाल ही में युवराज सिंह के पिता योगराज इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपील की है कि उनके बेटे को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। युवराज सिंह ने कैंसर से जूझते हुए भारत को विश्व विजेता बनाया था, जिसके चलते वह इस सम्मान के हकदार हैं। अब आप हमे बताइए कि क्या युवराज सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए और आपके हिसाब से युवराज की बायोपिक में कौन सा हीरो एक दम युवराज के किरदार में एक दम सटीक बैठेगा।

Advertisement
Next Article