Yuvraj Singh का बड़ा खुलासा, गुजरात टाइटंस में जॉब मांगने पर नेहरा ने दिया धोखा
भारत के स्टाइलिश, पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी Yuvraj Singh ने बतौर कोच फील्ड में उतरने का इशारा किया है, वह आईपीएल में मेंटोर के तौर पर काम करना चाहते थे जिसके बाद उन्होने बताया कि मैने आशीश नेहरा से गुजरात टाइटंस में जॉब के लिए सिफारिश की थी पर नेहरा ने मुझे मना कर दिया।
HIGHLIGHTS
- Yuvraj Singh ने कहा कि मैं भविष्य में युवाओ को कोचिंग देना चाहता हूँ
- Yuvraj Singh का बड़ा खुलासा, गुजरात टाइटंस में जॉब मांगने पर नेहरा ने दिया धोखा
- आने वाले वर्ष में भारतीय खिलाड़ी होने के नाते हमें उस पर काम करना होगा : Yuvraj Singh

Yuvraj Singh ने कहा कि मैं भविष्य में युवाओ को कोचिंग देते हुए क्रिकेट से जुड़ना चाहता हूँ, मैंने देखा है कि भारतीय टीम Icc Trophy के लिए लगातार जूझ रही है, बड़े मौकों पर युवा अपने आप को शारीरीक रूप से तो तैयार कर लेते है पर मानसिक तौर पर नहीं कर पाते है जिसका खामियाजा हमे भुगतना पड़ता है।
मैने महसूस किया है कि हमने बहुत सारे फाइनल मुकाबले खेले है पर एक भी नहीं जीते। एक बार 2017 में पाकिस्तान के साथ एक फाइनल मुकाबले में हम मैच हार गये थे और उस मैच का हिस्सा मैं भी था।
आने वाले वर्ष में भारतीय खिलाड़ी होने के नाते हमें उस पर काम करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विश्व कप जीते है और हमने 2, हम कैसे ट्रॉफी जीत सकते है उस पर हमें सोचने और काम करने की जरूरत है। भविष्य में मुझे अगर कोई मौका मिलता है तो मैं उसे बखुबी निभाऊंगा, फिलहाल तो मेरी प्राथमिकता मेरा बच्चा है, जब वह स्कूल जाने लायक हो जाएगा फिर मैं अपने आप को उस चीज में ढालने का समय दुंगा।

Join Channel