For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash की सच हुई भविष्यवाणी, वायरल हुआ पोस्ट

आरजे महवश की भविष्यवाणी से सोशल मीडिया पर हलचल

11:01 AM Jun 02, 2025 IST | Yashika Jandwani

आरजे महवश की भविष्यवाणी से सोशल मीडिया पर हलचल

yuzvendra chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड rj mahvash की सच हुई भविष्यवाणी  वायरल हुआ पोस्ट

आरजे महवश की भविष्यवाणी सच हुई, पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। महवश का पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने RCB बनाम PBKS फाइनल की भविष्यवाणी की थी। चहल और महवश के रिश्ते की अफवाहें भी चर्चा में हैं।

आईपीएल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और अब सभी की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। इसी बीच पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही एक नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है, आरजे महवश का। दरअसल, महवश का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पहले ही RCB बनाम PBKS फाइनल की भविष्यवाणी की थी।

RJ Mahvash

क्या थी भविष्यवाणी

आरजे महवश ने आईपीएल प्लेऑफ की शुरुआत के वक्त एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “प्रेडिक्शन: फाइनल मैच RCB vs PBKS का होगा!” उस समय पंजाब किंग्स की स्थिति देखकर यह भविष्यवाणी कई लोगों को शॉकिंग लगी थी। लेकिन जैसे ही पंजाब ने मुंबई को हराया और फाइनल में एंट्री की, महवश ने अपनी पुरानी पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, “भविष्यवाणी बोलती है! पंजाब ने अच्छा खेला अभी और खेल बाकी है!” उनके इस कॉन्फिडेंट प्रेडिक्शन ने फैंस को हैरान कर दिया है और अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब शेयर हो रहा है।

RJ Mahvash

आरजे महवश और युजवेंद्र का रिश्ता

महवश ने अपने इस पोस्ट के साथ कुछ स्टेडियम की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। पंजाब किंग्स की जीत और महवश का वायरल प्रेडिक्शन एक साथ सुर्खियों में हैं। इसी के साथ एक और पुरानी चर्चा ने फिर से जोर पकड़ लिया है और वो है आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच रिश्तों की अफवाहें। दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया है और सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत ने भी फैंस का ध्यान खींच लिया है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर कोई बयान नहीं दिया है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में महवश ने चहल की तारीफ करते हुए कहा था, “वह उन लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं जिनकी उन्हें परवाह होती है। यह एक ऐसी क्वालिटी है जिसकी मैं बहुत बड़ी फैन हूं।” इसके बाद फैंस के बीच फिर से चर्चाएं तेज हो गईं।

RJ Mahvash

Gauahar Khan ने पहली बार खुलकर अपने मिसकैरिज पर की बात, बोली: 9 मफ़्ते में मेरा बच्चा…

युजवेंद्र चहल का तलाक

इस बीच, चहल की पर्सनल लाइफ भी खबरों में रही है। 20 मार्च 2025 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। कोर्ट ने दोनों के बीच तलाक की डिक्री को मंजूरी दे दी है। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की। दोनों के बीच लंबे समय से अनबन की खबरें सामने आ रही थीं और अब दोनों ने आधिकारिक रूप से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। जहां चहल क्रिकेट में व्यस्त हैं, वहीं धनश्री बॉलीवुड की ओर रुख कर चुकी हैं। हाल ही में उन्हें राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के एक डांस नंबर में देखा गया।

RJ Mahvash

RCB vs PBKS फाइनल

वहीं क्वालीफायर 2 की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह पंजाब किंग्स के लिए दूसरा मौका है जब उन्होंने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। एक दशक बाद टीम ने फिर से फाइनल तक का सफर तय किया है और अब फैंस RCB vs PBKS के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×