Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Yuzvendra-Dhanashree: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र संग तस्वीरों से भरा है धनश्री का इंस्टाग्राम

08:31 AM Jan 12, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, लेकिन धनश्री के इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल संग सारी तस्वीरें मौजूद हैं

धनश्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी और युजवेंद्र चहल की तस्वीरों से खचाखच भरा हुआ है, तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने अपनी और चहल की साथ में ली गई हुई किसी फोटो को इंस्टा से डिलीट नहीं किया है

धनश्री के इंस्टाग्राम पर उनके और चहल की शादी की तमाम तस्वीरें मौजूद हैं, इसके अलावा कपल के साथ बिताए खूबसूरत पलों की फोटोज भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भरी हुई हैं

शादी के सभी फंक्शन के अलावा धनश्री के इंस्टाग्राम पर उनके रोका सेरेमनी की भी फोटोज हैं, इस फोटो में चहल अपनी लेडी लव के साथ पोज देते दिख रहे हैं

चहल और धनश्री की इन फोटोज में कपल का एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाई देता है, ऐसा लगता है धनश्री ने चहल संग बिताए लम्हों को कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है

इस फोटो में कपल एक-दूसरे को प्यार से देखता नजर आ रहा है, ये तस्वीरें उनके किसी वेकेशन की लग रही हैं

ये फोटो धनश्री ने प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर शेयर की थी, देसी लुक में जहां धनश्री काफी प्यारी दिख रही हैं तो वहीं सूट-बूट में चहल भी जच रहे हैं

धनश्री ने करवाचौथ पर भी युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, फोटो में डांसर पति के साथ मुस्कुराते हुए व्रत खोलती दिख रही हैं

Rasha Thadani Stunning Looks: 19 की उम्र में यूं राशा थडानी ने मचाया तहलका

Advertisement
Next Article