Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ज़हीर खान और सागरिका ने खोला अपनी शादी का प्लान, देखिये तस्वीरें

NULL

03:30 PM Jul 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

ज़हीर खान और उनकी खूबसूरत मंगेतर सागरिका घाटगे ने आधिकारिक रूप से इस वर्ष मई में सगाई कर ली थी , और अब लोगों को इंतज़ार है उनकी शादी का। जी हाँ, ये कपल इन दिनों काफी चर्चा में है इसी बीच ज़हीर खान की मंगेतर सागरिका ने एक इंटरव्यू के दौरान ज़हीर के साथ अपनी शादी के बारे में अहम जानकारियाँ साझा की। उम्मीद की जा रही है ये दोनों जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है।

Advertisement
सागरिका ने बताया अभी जहीर टी-२० लीग में व्यस्त थे और इस लीग के बाद जहीर और वो शादी के तारीख और समारोह की तैयारी के बारे में चर्चा की है , जल्द ही उनकी शादी के बारे में घोषणा की जा सकती है। फिलहाल जहीर और सागरिका न्यूयॉर्क गए हुए है, और सोशल मीडिया पर दोनों ने अपनी काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत है और चर्चित भी है , अपने व्यस्त टाईमटेबल के चलते इन दोनों ने समय निकलकर एक साथ वक्त बिताने का फैसला किया है और निकल गए है एक खूबसूरत ट्रिप पर।

इन्होने बताया की न्यूयॉर्क के बाद ये मारकस, सेंट जॉर्ज, त्रिनिदाद एंड टोबैगो के लिए निकल जायेंगे। आपको बता दें, ज़हीर और सागरिका सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है और काफी संख्या में फैन्स इन्हें फॉलो भी करते है।

ज़हीर और सागरिका ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर इस वर्ष के शुरुआत में तस्वीरें शेयर की थी उसके बाद से सागरिका अक्सर आईपीएल के मैचों में ज़हीर की टीम को शेयर करती दिखाई दी है ओर काफी पार्टीज में भी दोनों को साथ देखा गया है।

युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी में इस जोड़ी ने बाकी दोस्तों के साथ मिलकर काफी धमाल मचाया था। उम्मीद है ये जोड़ी अपने फैन्स को जल्द ही अपनी शादी की डेट के बारे में बताकर जश्न का मौका देंगी , तब तक आप और हम करते है इंतज़ार।

Advertisement
Next Article