भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को खिलाड़ियों और फैंस ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान 7 अक्टूबर 2019 यानी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहीर खान को टीम के साथी खिलाड़ी जैक के नाम से बुलाते हैं।
07:58 AM Oct 07, 2019 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान 7 अक्टूबर 2019 यानी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहीर खान को टीम के साथी खिलाड़ी जैक के नाम से बुलाते हैं। जहीर खान को उनके कई साथी खिलाड़ियों ने जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं।
Advertisement
जहीर खान के जन्मदिन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भी क्रिकेट के खेल में उनके अहम योगदान की सराहना करते हुए ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामना दी है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 311 विकेट जबकि वनडे क्रिकेट में 282 विकेट लिए हैं।
जहीर खान पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग करते थे। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और हरभजन सिंह कई साथी खिलाड़ियों ने जहीर खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
इन खिलाड़ियों ने दी जहीर खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं-
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
जहीर खान को फैन्स ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, मैं उस समय तीसरी कक्षा में था जब विश्वकप 2003 में श्रीलंका के खिलाफ जहीर की बेहतरीन गेंदबाजी को देखा। मैंने गेंदबाजी एक्शन का अनुसरण किया। स्विंग के किंग को जन्मदिन की बधाई। वहीं दूसरे फैन ने लिखा, भारत के लिए अभी भी जहीर जैसी मारक क्षमता के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का इंतजार कर रहा हूं।
बता दें कि भारत के लिए जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में 92 मैच, वनडे क्रिकेट में 200 मैच और टी20 क्रिकेट में 17 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में जहीर खान ने 87 रन देकर सात विकेट लिए थे यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
Advertisement