Zakir Hussain: खुद को मानते थे देवी सरस्वती और गणपति भगवान का भक्त, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से
16 दिसंबर को अमेरिका में निधन, जानें जाकिर हुसैन के अनसुने किस्से
दिल से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे जाकिर को अमेरिका के अस्पताल में 16 दिसंबर को निधन हो गया है
तबला वादक होने के साथ-साथ जाकिर हुसैन एक कमाल के म्यूजिक कंपोजर भी थे
उनके बारे में ऐसी कई दिलचस्प बातें हैं, जो शायद ही आप जानते होंगे। तो आइए दुनिया का मनोरंजन करने वाले हुसैन से जुड़े मजेदार किस्से जानते हैं
जाकिर हुसैन की मां बिल्कुल भी नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा संगीत में अपना करियर बनाए
उनकी मां चाहती थी कि वे कुछ अच्छा काम करें और खूब पैसे कमाएं
जब भी मुस्लिम परिवार में किसी बच्चे का जन्म होता है, तब पिता उसे हाथ में लिए बच्चे के कान में कुरान की कुछ प्रार्थना कहते हैं
लेकिन जब उस्ताद जाकिर खान का जन्म हुआ, तब उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा ने उनके कान में तबले का ताल गाया
उस्ताद अल्लाह रक्खा मां सरस्वती और गणेश भगवान के भक्त थे और उनसे ही प्रेरित हो के जाकिर भी देवी सरस्वती और गणपति भगवान के भक्त बन गए
जाकिर हुसैन को नंबर गेम बिलकुल पसंद नहीं था। भले ही पूरी दुनिया उन्हें सबसे बेहतरीन तबला वादक मानती हो, लेकिन उनकी सोच नंबर गेम से बहुत अलग थी
जाकिर हुसैन ने एक बार ऐसा बोला था कि,’हम सब नंबर वन और नंबर 2 के पीछे भागते हैं। लेकिन दुनिया में कम से कम 10 से 15 तबला वादक हैं, जो मेरी तरह तबला बजाते हैं और किसी दिन तो वो मुझसे भी अच्छा तबला बजाते हैं।’