Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Zarine Khan on Sanjay Khan Affair: Sanjay Khan के अफेयर को लेकर आखिर क्यों नहीं टूटी थी Zarine Khan ?

10:30 AM Nov 10, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Zarine Khan on Sanjay Khan Affair: बॉलीवुड एक्टर Sanjay Khan की पत्नी और Hrithik Roshan की एक्स सास Zarine Khan का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें, वो लंबे समय से बीमार चल रही थी और आखिरकार उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद उनके निधन की खबर सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई। लेकिन इसी बीच, Zarine Khan का एक पुराना किस्सा फिर से चर्चा का विषय बन गया हैं, जब उन्होंने अपने पति संजय खान के अफेयर को लेकर एक ऐसी बात कही थी जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। तो चलिए जानते हैं विस्तार से....

इस एक्ट्रेस के साथ Sanjay Khan का चला था अफेयर

Advertisement
इस एक्ट्रेस के साथ चला अफेयर, Source: Social Media

Zarine Khan on Sanjay Khan Affair: साल 1980 की बात ये, जब फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग चल रही थी। उसी दौरान Sanjay Khan और Zeenat Aman के अफेयर की खबरे सामने आने लगी थी। जिसके बाद मीडिया में इस खबर ने तूफान मचा दिया था। लेकिन उस वक्त Zarine Khan अपने चौथे बच्चे से प्रेग्नेंट थी। उनके लिए वो वक्त बेहद कठिन था, लेकिन उन्होंने उस वक्त खुद को टूटने नहीं दिया और धैर्य के साथ इस स्तिथि को संभाला, जो आज भी मिसाल मानी जाती हैं।

जब इस मुद्दे को लेकर Zarine Khan ने तोड़ी चुप्प्पी

जरीन खान ने किया खुलासा , Source: Social Media

Zarine Khan on Sanjay Khan Affair: बता दें, सालों बाद जब Zarine Khan ने इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की थी तो सभी उनकी बात सुनकर हैरान हो गए थे। उन्होंने कहा था की मैं अपने पति को अच्छे से जानती हूं, हो सकता है की वो भटक गए हो ? लेकिन एक एक्टर की पत्नी होने के नाते मुझे इस मामले को लेकर धैर्य बनाए रखना था। मुझे पूरा यकीन था वो मेरे पास लौट आएंगे।

वो हादसा जिसने सब कुछ बदल दिया

इस हादसे ने बदली जिंदगी, Source: Social Media

Zarine Khan on Sanjay Khan Affair: साल 1990 में फिल्म ‘The Sword of Tipu Sultan’ के सेट पर भीषण आग लग गई थी। जिसके बाद इस हादसे में Sanjay Khan 65 प्रतिशत जल गए थे। 13 महीनों तक उनका इलाज चला और 73 सर्जरी हुईं। वहीं, इस पूरे दौर में Zarine Khan ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने पति का साथ कभी नहीं छोड़ा।

Also Read: 7 जन्म क्या अब एक और जन्म भी Govinda के साथ नहीं बिताना चाहती Sunita Ahuja, कहा “पति नहीं…”

 

Advertisement
Next Article