टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ZEE ने SONY के साथ मर्जर डील रद्द करने के लिए 9 करोड़ डॉलर समाप्ति शुल्क मांगा

02:26 PM May 24, 2024 IST | Yogita Tyagi

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) ने 10 अरब अमेरिकी डॉलर के विलय सौदे को रद्द करने के लिए सोनी समूह से नौ कराडे़ अमेरिकी डॉलर के समाप्ति शुल्क की मांग की है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने सोनी समूह की दो संस्थाओं सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और बांग्ला एंटरटेनमेंट (BEPL) से समाप्ति शुल्क मांगा है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता है। विलय सहयोग समझौते (MCA) के तहत कल्वर मैक्स और बीईपीएल के उल्लंघनों के कारण जील ने 23 मई 2024 को एक पत्र जारी करके एमसीए को समाप्त कर दिया है।

कंपनी ने MCA को समाप्त किया

कंपनी ने MCA के प्रावधानों के तहत कल्वर मैक्स और BEPL से समाप्ति शुल्क मांगा है। जील ने कहा, ‘‘एमसीए के तहत कल्वर मैक्स और BEPL अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहे हैं। इसलिए कंपनी ने MCA को समाप्त कर दिया है और कल्वर मैक्स तथा BEPL को समाप्ति शुल्क का भुगतान करने को कहा है जो एमसीए के तहत नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर के बैठता है।’’ इससे पहले 22 जनवरी 2024 को सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन (SGC) ने कहा था कि जील ने विलय की शर्तों को पूरा नहीं किया और सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) के समक्ष मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की तथा समाप्ति शुल्क के रूप में नौ करोड़ अमरीकी डॉलर का दावा किया था।

जील ने SIAC के समक्ष किया विरोध

जील ने SIAC के समक्ष इसका विरोध किया था। SIAC ने भारतीय प्रसारक के खिलाफ सोनी समूह को कोई भी अंतरिम राहत से इनकार कर दिया। जील और SPNI ने 22 दिसंबर 2021 को विलय के लिए एक समझौता किया था। राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण की मुंबई पीठ ने 10 अगस्त 2023 को सोनी समूह की इकाइयों कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट और बीईपीणएल के साथ जील के विलय की योजना को मंजूरी दे दी, जिससे 10 अरब अमेरिकी डॉलर की मीडिया इकाई को आकार दिया जाना था। हालांकि, सोनी कॉर्पोरेशन ने 22 जनवरी 2024 को समझौते को समाप्त करने की घोषणा कर दी थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article