Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'पिता की तरह तुझे भी..', जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी

जीशान सिद्दीकी को डी-कंपनी से मिली धमकी, 10 करोड़ की मांग

03:06 AM Apr 22, 2025 IST | Neha Singh

जीशान सिद्दीकी को डी-कंपनी से मिली धमकी, 10 करोड़ की मांग

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। जीशान का दावा है कि उन्हें डी-कंपनी से ईमेल के जरिए 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई थी। अब उनके बेटे के सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, एनसीपी नेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने दावा किया कि सोमवार को उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। सिद्दीकी ने दावा किया कि ई-मेल में कहा गया है अगर उन्होंने 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

D कंपनी से आया था मेल

जीशान सिद्दीकी ने बताया कि धमकी देने वाले ने खुद को डी- कंपनी का व्यकित बताया था। जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ईमेल मिल रहे हैं जिसमें कहा गया है कि ‘अगर तुम 10 करोड़ रुपये नहीं देते हैं तो बाबा सिद्दीकी की तरह तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी।’ ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी।

क्या दाउद से है कनेक्शन ?

एनसीपी नेता ने कहा कि धमकी भरे संदेश उनके निजी ईमेल अकाउंट पर भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि ‘डी-कंपनी’ का हाथ है। बता दें ‘डी-कंपनी’ भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुंबई में संगठित अपराध सिंडिकेट को दिया गया नाम है।

मामला दर्ज

पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, “बार-बार आने वाले ईमेल से तंग आकर मैंने बांद्रा पुलिस से संपर्क किया।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले में शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र: उद्योगपति विश्वनाथ पनवेलकर के घर के बाहर फायरिंग, घटना CCTV में कैद

Advertisement
Advertisement
Next Article