W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीशान कादरी ने चोरी के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने जैसा गंभीर आरोप

बॉलीवुड एक्टर जीशान कादरी का नाम हाल ही में एक बड़ी कंट्रोवर्सी में सामने आया था। निर्माता शालिनी चौधरी ने जीशान पर 38 लाख रुपये की ऑडी कार उधार लेने और 12 लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया था। लेकिन अब इन सब आरोपों पर खुद जीशान कादरी ने चुप्पी तोड़ी है।

04:31 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर जीशान कादरी का नाम हाल ही में एक बड़ी कंट्रोवर्सी में सामने आया था। निर्माता शालिनी चौधरी ने जीशान पर 38 लाख रुपये की ऑडी कार उधार लेने और 12 लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया था। लेकिन अब इन सब आरोपों पर खुद जीशान कादरी ने चुप्पी तोड़ी है।

जीशान कादरी ने चोरी के आरोप पर तोड़ी चुप्पी  शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने जैसा गंभीर आरोप
बॉलीवुड एक्टर जीशान कादरी का नाम हाल ही में एक बड़ी कंट्रोवर्सी में सामने आया था। यहां तक की जीशान के खिलाफ मलाड पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। निर्माता शालिनी चौधरी ने जीशान पर 38 लाख रुपये की ऑडी कार उधार लेने और 12 लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया था। लेकिन अब इन सब आरोपों पर खुद जीशान कादरी ने चुप्पी तोड़ी है।
Advertisement
Advertisement
इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जीशा कादरी ने कहा, ”इस पूरे मामले में मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी माना गया। पहली शिकायत के दौरान भी मैं चुप रहा और अब भी मैं कुछ नहीं कहता लेकिन अब चुप नहीं रह सकता। दूसरा, मैं कानूनी रूप से अपना पक्ष रखना चाहता था। जानबूझकर मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इन लोगों ने मुझे धमकी दी क्योंकि उन्हें डर था कि मैं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा, जिससे FIR दर्ज हो जाएगी। इसलिए, इससे पहले उन्होंने एक FIR दर्ज की। साथ ही, वे नहीं चाहते थे कि मैं आगे आऊं और मीडिया से बात करूं लेकिन उन्होंने अपने लिए गड्ढा खोदा है।”
उन्होंने आगे शालिनी पर अपहरण की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। जीशान ने कहा, “मैं आपको बता दूं, न सिर्फ मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि एक बार शालिनी चौधरी ने 5 लोगों के साथ मुंबई के ओशिवारा में एक कैफे के सामने मेरा अपहरण करने की कोशिश की। उन्होंने मुझ पर चिल्लाया और मुझसे कहा कि अगर ‘हमने तुम्हें थप्पड़ मारा तो’ यहां, तो तुम्हारे सम्मान में क्या बचेगा?’ मजे की बात यह है कि वे मुझे अपने घर ले आए।”
“जो वीडियो वे दिखा रहे हैं वह मेरे घर में शूट किया गया था और मुझे इसमें जबरन बात करने के लिए कहा गया था। जिसमें कहा गया है कि ‘आप कार के पैसे वापस कर दें ।’ उन्होंने मेरे घर पर हंगामा किया। अब वे शायद नहीं जानते कि उन्होंने मेरे घर के सीसीटीवी कैमरे में एचडी क्वालिटी और साफ़ आवाज़ में जबरन वीडियो शूट किया था। मैंने उस रिकॉर्डिंग को ओशिवारा के पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया है।”
उन्होंने आगे कहा, “पिछली बार जब शिकायत हुई थी, तो हाईकोर्ट ने मुझे जमानत दे दी थी। मेरे व्हाट्सएप चैट पर धमकी भरे ऑडियो मैसेज हैं। सभी को बेनकाब करने जा रहा हूं और इसमें मैं उन लोगों को बेनकाब करने जा रहा हूं, जो मेरे नाम का इस्तेमाल अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए भी कर रहे हैं। मैंने इस पूरे मामले में कुछ भी नहीं खोया है, लेकिन इसने मेरी छवि पर धब्बा लगाया है। भले ही मैं निर्दोष हूं, मुझे यह साबित करने में समय लगेगा। पूरे देश में हर दिन कितनी चोरी होती है, क्योंकि जीशान का नाम इससे जुड़ा है, तो जाहिर है कि वे मेरे नाम की वजह से सुर्खियों में आएंगे।”
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×